Spotnow news: NEET की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट के सुसाइड करने की घटना सामने आयी है। कोटा में बुधवार देर रात एक स्टूडेंट ने अपने पीजी के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब संचालक को सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार- आशुतोष चौरसिया (20) निवासी (उत्तरप्रदेश) दूसरी बार कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। उसकी बुआ की लड़की भी कोटा में नीट की तयारी कर रही है। दोनों बहन-भाई शास्त्री नगर के एक ही पीजी में रह रहे थे। बुधवार शाम को करीब 8 बजे जब बहन कोचिंग से लौटी तो उसने भाई के रूम का गेट खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर के सरवर चिश्ती बोले- आप गालियां बकोगे तो चुप मुसलमान भी नही बेठेगा
पुलिस को सुसाइड नोट में क्या लिखा मिला-
इस दौरान आशुतोष के मम्मी-पापा भी उसे लगातार कॉल कर रहे थे, लेकिन कॉल का कोई जवाब नही मिल रहा था। आशुतोष के कोई जवाब नही देने पर बहन ने पीजी संचालक को जानकारी दी। संचालक ने भी गेट खुलवाने की कोशिश की। फिर इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो आशुतोष पंखे से लटका हुआ मिला।
सीआई ने बताया कि छात्र के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमे उसने लिखा है कि “मम्मी-पापा आप खुश रहो”। आशुतोष के जानने वालो का कहना है कि वह पढ़ने में काफी होशियार था और कोचिंग में भी उसके अच्छे नंबर ला रहा था। हालांकि वह न्यूरो की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज चल रहा था। बीमारी को लेकर वह थोड़ा परेशान रहता था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को धमकी: तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा
आशुतोष के रूम में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं था-
कोटा में सुसाइड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी पीजी और हॉस्टल में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य है लेकिन आशुतोष के कमरे में यह डिवाइस नहीं था। प्रशासन की सख्त कार्रवाइयों के बावजूद पीजी संचालक इन डिवाइस को नहीं लगा रहे हैं।
एंटी हैंगिंग डिवाइस एक स्प्रिंग है जो पंखे की रॉड के अंदर लगती है। जैसे ही 40 किलो से ज्यादा भार आता है यह फैल जाती है और पंखा नीचे लटक जाता है जिससे सुसाइड की कोशिश करने वाले व्यक्ति को नुकसान नहीं होता। हालांकि इस डिवाइस के साथ टेक्निकल समस्याएं भी हो सकती हैं जैसे कि जॉइंट लूज होने पर यह अपने आप नीचे आ जाता है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: CAPF में मेडिकल ऑफिसर के 345 पदों पर निकली भर्ती, वेतन 2 लाख से ज्यादा