Spotnow news: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और असम राइफल्स जैसे प्रमुख बलों में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2024 से 14 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 344 पदों व NFL की 336 पदों पर भर्ती
शैक्षणिक योग्यता:
- एमबीबीएस की डिग्री होना चाहिए।
- संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री या डिप्लोमा भी अनिवार्य है।
पदों की जानकारी:
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर सेकेंड-इन-कमांड के 5 पद
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट के 176 पद
- मेडिकल ऑफिसर असिस्टेंट कमांडेंट के 164 पद
जॉब के लिए आयु सीमा:
- सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर सेकेंड-इन-कमांड के लिए 50 वर्ष
- स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट के लिए 40 वर्ष
- मेडिकल ऑफिसर असिस्टेंट कमांडेंट के लिए 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया: इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट
आवेदन शुल्क:
- जनरल (यूआर), ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपए
- एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला उम्मीदवार के लिए नि:शुल्क
वेतन:
- 1, 23,100 – 2,18,200 रुपए प्रति माह।
आवेदन कैसे करें:
- आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर “What’s New” सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर “Click here” लिंक पर क्लिक करें।
- “पहले न्यू रजिस्ट्रेशन” लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- सभी आवश्यक विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट रख लें।