Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानSpotnow news: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भयंकर हादसा 12 लोगों की मौत,...

Spotnow news: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में भयंकर हादसा 12 लोगों की मौत, 35 घायल: इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल ने दुख व्यक्त किया

Spotnow news: सीकर के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर एक प्राइवेट बस पुलिया से टकरा गई, जिससे भयंकर हादसा हुआ। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। घायलों को तत्काल लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: घर में बनाए पटाखे से 13 साल के बच्चे की मौत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि- सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले- कांग्रेस में गौ हत्यारे शामिल हुए

जानकारी के अनुसार- मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में यह भीषण हादसा हुआ। जब एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। यह घटना सालासर से 68 किमी दूर लक्ष्मणगढ़ पुलिया के नजदीक हुई। बस को पुलिया से बाईं ओर जयपुर-बीकानेर रोड की ओर मुड़ना था, लेकिन तेज रफ्तार के कारण वह मुड़ नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई।

हादसे के परिणामस्वरूप बस का अगला हिस्सा 3 से 4 फीट तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस पुलिया की दीवार से टकराई जिससे ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई, जिसके चलते आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत घायलों को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 13 वर्षीय लड़की ने दिया बच्चे को जन्म

परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा

मंत्री सुमित गोदारा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना के तुरंत बाद सीकर जाकर घायलों से मिलने का निर्देश दिया था, और वह वहां पहुंचकर घायलों का हालचाल भी लिया।

हादसे में 12 लोग मारे गए

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है। जिनमें लक्ष्मणगढ़ के निवासी आनंद कंवर, सीकर के बाबूलाल, बासनी के गिरधर कंवर, लक्ष्मणगढ़ की सोनी देवी, सरोज और विनीता, लक्ष्मणगढ़ के वार्ड 33 की सीमा वाल्मीकि, भूमां बासनी की किरण कंवर, नेछवा के कमला, जाजोद के बनारसी मेघवाल, फतेहपुर के नीरज उर्फ आदित्य मेघवाल, और खाजूवाला के प्रमोद सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर: नए नियमों की जानकारी

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!