Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: 11 राज्यों में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर में गिरफ्तार

Spotnow news: 11 राज्यों में साइबर ठगी का आरोपी जोधपुर में गिरफ्तार

Spotnow news: जोधपुर पुलिस ने एक चालाक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इस ठग के खिलाफ देशभर में 23 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जोधपुर के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ तस्करी, धोखाधड़ी और मारपीट के 13 मामले चल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार- महामंदिर थाने में मगरा पूंजला के बोरड़ी निवासी प्रीतम सिंह उर्फ कालू (39) पुत्र ब्रह्म सिंह गहलोत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM ने अधिकारियों को फटकारा: यह बुजुर्ग लाइन में धक्के खा रहा है, आपकी वजह से

आरोपी की गाड़ी में रखे बैग से पुलिस को 5 लाख रुपए नकद, तीन चेक बुक, एक पासबुक और 50 लाख रुपए के दो चेक मिले। इनमें से एक चेक इंडसइंड बैंक का था, जिसकी राशि 15 लाख रुपए थी। जबकि दूसरा चेक एयू स्मॉल बैंक का था। जो 35 लाख रुपए का था और जिस पर पंकज का नाम लिखा था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow News: मल्लिकार्जुन खड़गे: बीजेपी आतंकवादियों की पार्टी, मोहन भागवत उनके साथी

पुलिस की जांच में मिली जुए से जुड़ी एप्स और बड़ी रकम:-

पुलिस ने प्रीतम का मोबाइल जांचा और उसमें मेटा ट्रेडर-5 नाम की एक एप्लीकेशन पाई। इस एप में प्रीतम के नाम से एक आईडी थी, जिसमें 51,503.85 यूएसडीटी करेंसी जमा थी। मोबाइल में बिग डैडी, कैसिनो और मुंबई फन गेम जैसी कई अन्य ऐप्स भी शामिल थीं। प्रीतम इन ऐप्स का इस्तेमाल करके लोगों को आईडी और कॉइन प्रदान कर उनके पैसे दांव पर लगवाकर जुआ खिलाता था।

जोधपुर में यूएसडीटी लेनदेन: हवाला और क्रिप्टो

जोधपुर में कई बड़े व्यापारी यूएसडीटी में लेनदेन कर रहे हैं। हवाला के मामलों में यदि नकद लेनदेन किया जाता है तो 1 करोड़ पर 1 लाख रुपए की फीस ली जाती है। जबकि क्रिप्टो के माध्यम से लेनदेन करने पर यह केवल 3 प्रतिशत पर होता है। इसके लिए एक टोकन जारी किया जाता है। यदि जोधपुर के व्यापारी को विदेश से 1 करोड़ रुपए बुलवाने हैं। तो वह उसे 1 करोड़ के क्रिप्टो ट्रांसफर करवा देता है। विदेशों में क्रिप्टो पर कोई प्रतिबंध नहीं है। जिससे वहां पूरा दाम मिलता है लेकिन भारत में 1 करोड़ पर 30 लाख रुपए काट लिए जाते हैं।

आरोपी प्रीतम के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज हैं मामले

महामंदिर थानाधिकारी मीणा ने बताया कि आरोपी प्रीतम के खिलाफ महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में 13 मामले दर्ज हैं। इनमें मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी और मारपीट शामिल हैं। इसके अलावा प्रीतम पर 23 साइबर अपराध की शिकायतें भी हैं जिनमें 14 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला शामिल है। राजस्थान और महाराष्ट्र में 4-4 शिकायतें हैं जबकि अन्य राज्यों में 1-2 शिकायतें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कुचामन में भव्य आतिशबाजी के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले जलाए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!