Spotnow news: जयपुर में कल रात एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार 25 लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। हादसे की वजह एक बाइक थी जो चलती बस के नीचे आ गई और उसकी चिंगारी ने बस में भयानक आग लगा दी।
यात्रियों ने बताया कि इस दुखद घटना में उनके लाखों रुपए की ज्वेलरी, दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण सामान जलकर राख हो गए। यह घटना न केवल उनके लिए भयावह थी बल्कि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता भी दर्शाती है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मामा की लापरवाही ने ली भांजे की जान
पुलिस के अनुसार– अभय ट्रैवल्स की बस रात करीब 10 बजे जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई। यह बस कोहिनूर सिनेमा मालपुरा गेट से चली थी और 15 मिनट बाद सांगानेर चौरड़िया पेट्रोल पंप के पास पहुंची। अचानक एक बाइक बस के नीचे आ गई जिससे चिंगारियां निकलने लगीं और आग लग गई।
ड्राइवर ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सभी ने किसी तरह बस से बाहर निकलने की कोशिश की जबकि उनका सामान बस में ही रह गया। कुछ ही पलों में बस आग की लपटों से घिर गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पंडित मेघराज शास्त्री के अनुसार: दीपावली 1 नवंबर को ही मनाई जाएगी
एक यात्री ने बताया कि- अचानक केबिन में रोशनी आने पर ड्राइवर बिना कुछ कहे बस से कूदकर भाग गया। हम परिवार के साथ थे और कई यात्रियों का सामान, जैसे ज्वेलरी का बैग, बस में रह गया। सभी ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए बस से उतरने की कोशिश की।
इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी पेट्रोल पंप से अग्निशमन सिलेंडर लेकर आया और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हालात इतने गंभीर थे कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो दमकलों की मदद से प्राइवेट बस में लगी भीषण आग पर लगभग एक घंटे में नियंत्रण पाया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पति ने दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला, 20 हजार रुपये लेकर विवाहिता लापता