Sunday, December 22, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: CM भजनलाल शर्मा का एससी-एसटी और महिलाओं पर बड़ा बयान

Spotnow news: CM भजनलाल शर्मा का एससी-एसटी और महिलाओं पर बड़ा बयान

Spotnow news: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गृह विभाग की समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का इतना खौफ होना चाहिए कि वे या तो अपराध करना छोड़ दें या प्रदेश छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को पूरी सतर्कता और मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया। असामाजिक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिशों की रोकथाम के लिए खुफिया तंत्र और मुखबिर व्यवस्था का प्रभावी उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: पति ने सरेआम पत्नी के कपड़े फाड़े और बच्चों को पीटा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा पीढ़ी के लिए मादक पदार्थों को सामाजिक और स्वास्थ्य के लिहाज से अत्यंत हानिकारक बताया, और चेतावनी दी कि नशे की प्रवृत्ति परिवारों को बर्बाद कर सकती है। उन्होंने नारकोटिक्स विभाग से आग्रह किया कि वे जिम्मेदारी के साथ नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाएं, ताकि युवाओं को मादक पदार्थों के सेवन से बचाया जा सके।

महिला और एससी-एसटी अपराधों के कम मामले आए हैं:-

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की सजगता के कारण पिछले वर्ष की तुलना में राज्य में कुल अपराधों में 7.3 प्रतिशत, महिला अत्याचारों में 8.8 प्रतिशत, और अनुसूचित जाति-जनजाति के खिलाफ अत्याचार में 13.96 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कानून का सम्मान बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया और महिलाओं एवं एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस के हौसले को प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: विधायक बहादुर सिंह कोली ने कहा: थ्री एक्ट की गुंडागर्दी खत्म करो

अपराध मुक्त राजस्थान की दिशा:-

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि उनकी सरकार में कांग्रेस के शासनकाल की तुलना में अपराधों में कमी आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपराध मुक्त राजस्थान का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए पुलिस को आवश्यक संसाधन प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम में भी कमी आई है, डीग जिले में यह 18% से घटकर 3.5% पर आ गया है। अब पुलिस का इकबाल मजबूत है और कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े:-Spotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!