Spotnow news: अलवर जिला परिषद की बैठक में सोमवार को भरतपुर सांसद संजना जाटव और कठूमर MLA रमेश चंद खींची के बीच तीखी बहस हुई। सांसद ने कुछ दिन पहले कठूमर में हुई पंचायत बैठक में सरपंचों द्वारा विधायक को नोटों की माला पहनाने के मुद्दे को उठाया, जिसे लेकर दोनों के बीच तकरार बढ़ गई।
अलवर जिले की बैठक में सोमवार को प्रधान, पार्षद और अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में ही कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला और एसपी संजीव नैन के अनुपस्थित रहने पर पार्षदों ने नाराजगी जताई। इस पर कांग्रेस के पार्षद बैठक छोड़ने को तैयार थे। जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि कलेक्टर और एसपी जल्द आएंगे, अन्य अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।
सांसद-सांसद के बीच गरमागरम बहस-
सांसद संजना जाटव ने कहा कि अधिकारी उन्हें जवाब नहीं देते और मीटिंग के लिए बुलावा भी नहीं भेजते। उन्होंने कठूमर पंचायत में विधायक को सरपंचों द्वारा नोटों की माला पहनाने के मुद्दे को उठाया, जिस पर विधायक रमेश चंद खींची ने स्वीकार किया कि उन्हें माला पहनाई गई थी। सांसद और विधायक के बीच तीखी तकरार हुई, जिसमें सांसद ने विधायक की बातों को बकबक बताया।
अधिकारी और सांसद की अनुपस्थिति पर हंगामा-
बैठक में कई पार्षदों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। मुंडावर विधायक ललित यादव ने भी इस पर सवाल उठाए कि पिछले मीटिंग में अधिकारी नहीं आए थे, फिर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। पार्षदों का कहना था कि बिना अधिकारियों के बैठक औपचारिकता है। इस सबके बीच जिला प्रमुख ने कहा कि जल्द ही सभी अधिकारी बैठक में आएंगे।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: मंत्री पटेल ने कहा: गहलोत की खुदकी फजीहत हो रही है।