Monday, January 27, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: RPSC ने EO-RO पेपर में हुई नकल के चलते परीक्षा...

Spotnow news: RPSC ने EO-RO पेपर में हुई नकल के चलते परीक्षा रद्द की

Spotnow news: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को नकल के मामले में रद्द कर दिया है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार 14 मई 2023 को हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के जरिए नकल कराई गई थी। अब RPSC इस परीक्षा का पुनः आयोजन करेगा।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश की

परीक्षा में ब्लूटूथ हेडसेट से नकल

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 14 मई 2023 को हुई परीक्षा में करीब 1 लाख 96 हजार 483 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। शिकायतों के अनुसार कई अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करने में मदद की गई थी।

जो एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है। सूत्रों के मुताबिक नकल करने वाले अभ्यर्थियों ने छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। जिनमें ब्लूटूथ हेडसेट और स्मार्टवॉच शामिल थे। जिससे वे परीक्षा के प्रश्नपत्र के उत्तर सीधे बाहरी व्यक्तियों से प्राप्त कर सकते थे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: 1500 पदों पर भर्ती, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के लिए

जांच और गिरफ्तारी

बिकानेर के नए शहर पुलिस थाने में 4 मई 2023 को मामला दर्ज होने के बाद, जांच के दौरान 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 11 अभ्यर्थी सीधे नकल के षडयंत्र में शामिल थे। एडीजी एसओजी वीके सिंह ने पुष्टि की कि इस मामले में पेपर लीक और नकल का संज्ञान लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मेडिकल छात्रा को अपनी ही सहेलियों ने जहर देकर मारा, 4 पर हत्या का आरोप

पुनः परीक्षा की घोषणा

आरपीएससी ने अब इस परीक्षा का पुनः आयोजन करने का निर्णय लिया है। सचिव ने कहा कि आयोग द्वारा इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए। यह कदम उठाया गया है ताकि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

आयोग ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि वे नए परीक्षा केंद्रों की चयन प्रक्रिया में भी पारदर्शिता को सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को उनके दस्तावेजों और योग्यता की पुनः जांच की जाएगी। नए परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले- राम-लक्ष्मण की जोड़ी दौसा की सेवा करेगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!