Spotnow news: भिवाड़ी साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर और 6 पुलिसकर्मियों ने महिला एसपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। जब एसपी को इसका पता चला, तो हड़कंप मच गया। सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। अब पुलिस हेडक्वार्टर जयपुर से मामले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: सीएम भजनलाल का बड़ा बयान: गहलोत ने 5 सालों तक सर्कस किया
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेई ने बताया कि- उन्हें 6 अक्टूबर को गोपनीय रूप से जानकारी मिली कि विभाग के अधिकारियों ने उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। जांच के बाद 7 अक्टूबर को साइबर सेल के इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार, और कॉन्स्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम, और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया गया। एसपी ने इसे विश्वासघात बताया और मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी। विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है। अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: IAS राजेन्द्र विजय की करोड़ों की संपत्ति जब्त