Tuesday, January 7, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: कलेक्टर ऑफिस के सामने लटकी मिली नायब तहसीलदार की लाश

Spotnow news: कलेक्टर ऑफिस के सामने लटकी मिली नायब तहसीलदार की लाश

Spotnow news: कलेक्टर ऑफिस के सामने एक पार्क में नायब तहसीलदार का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने की घटना सामने आयी है। सुबह पार्क में टहलने आए लोगों ने शव को देखा तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी। पुलिस इस जांच में लगी है कि तहसीलदार ने आत्महत्या की या फिर उनकी हत्या हुई है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सेंसेक्स 663 पॉइंट्स गिरा, इंडसइंड बैंक शेयर में 19% की गिरावट

पुलिस के अनुसार- मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह (40) निवासी बाई गांव ( भरतपुर) के रूप में हुई। जिसका 5 दिन पहले ही धौलपुर से करौली ट्रांसफर हुआ था। वर्तमान में राजेंद्र नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त था। जिसका शव कलेक्टर दफ्तर के सामने वाले पार्क में फंदे से लटका हुआ मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा फिर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। राजेंद्र कलेक्ट्रेट के सामने किराए के मकान में रह रहा था।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: CM बोले- कांग्रेस पानी बंद कर देंगे, ज्योति मिर्धा ने कहा नेताजी अपनी लुगाई को चुनाव लड़ाने चले

इसके बाद शनिवार सुबह परिवार को घटना की सुचना दी गई। सुचना मिलते ही बाई गांव से करौली आने के लिए राजेंद्र का परिवार निकाल चूका है। परिजनों से बात कर पुलिस को पता लगेगा कि राजेंद्र किसी तरह के मानसिक तनाव से परेशान था या नही।

पुलिस ने बताया की इस बात की अभी पुष्टि नही हुए है कि राजेंद्र ने सुसाइड किया या उसे वहा मार कर लटकाया गया। फिलहाल इस मामले की जांच सुसाइड के तोर पर की जा रही है। इस घटना को लेकर आस-पास के इलाके में डर का माहौल है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: रिश्तेदार ने दंपति को घर बुलाकर किया पत्नी से रेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!