Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: कोचिंग सेंटर में टीचर ने नाबालिग को डराकर की अश्लीलता

Spotnow news: कोचिंग सेंटर में टीचर ने नाबालिग को डराकर की अश्लीलता

Spotnow news: कोचिंग सेंटर पर नाबालिग छात्रा को बुलाकर अश्लील हरकत करने की घटना सामने आयी है। जब छात्रा ने विरोध किया तो टीचर ने माफी मांगी और साथ ही नाबालिग को धमकाया। छात्रा की मां ने वकील विकास चौहान के साथ शनिवार को साकेत नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

छात्रा की मां ने बताया कि- उनकी बेटी अजमेर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रही है। उसी स्कूल में अर्थशास्त्र के शिक्षक सुरेंद्र चौहान पढ़ाते हैं। छात्रा को अर्थशास्त्र के कुछ प्रश्नों में कठिनाई थी। इस समस्या के समाधान के लिए 28 सितंबर को छात्रा ने शिक्षक सुरेंद्र सिंह से संपर्क किया। शिक्षक ने छात्रा को मुणोत कॉलोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर पर बुलाया जहां उन्होंने अर्थशास्त्र के विषय में कोचिंग करवायीकोचिंग समाप्त होने के बाद छात्रा ने अपने रिश्तेदार को फोन किया और बताया कि कोचिंग खत्म हो गई है। इसलिए वह उसे लेने आ सकते हैं। इसके बाद वह कोचिंग सेंटर के कमरे में बैठकर अपने रिश्तेदार का इंतजार करने लगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जयपुर में गैंगरेप गंभीर हालत में घर के पास फेंका

फिर टीचर सुरेंद्र चौहान कमरे में आ गया और छात्रा को गलत तरीके से छुने लगा।  टीचर की हरकत से छात्रा डर गई उसने टीचर को धक्का मारा ओर भाग कर कोचिंग सेंटर के बाहर सड़क पर खड़ी हो गई।

उसके बाद, रिश्तेदार ने उसे लेकर घर की ओर चल दिया। इस घटना के बाद छात्रा उदास और चुप रहने लगी। फिर 8 अक्टूबर को स्कूल में शिक्षक सुरेंद्र चौहान ने बालिका से पहले माफी मांगी। लेकिन इसके बाद उसने धमकी दी कि अगर उसने माफ नहीं किया तो वह उसे स्कूल से बाहर कर देगा और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कही।

स्कूल में शिक्षक की इस धमकी से छात्रा और अधिक डर गई और उसने पूरी घटना अपने परिवार के सदस्यों को बताई। इसके बाद छात्रा की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुरेंद्र चौहान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow News: नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!