Spotnow news: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने ताइक्वांडो संघ के सचिव को फर्जी खेल सर्टिफिकेट जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस सचिव पर एक-एक लाख रुपए में नकली सर्टिफिकेट बांटने का आरोप है। जांच में सामने आया है कि उसने रिकॉर्ड में हेराफेरी कर जाली दस्तावेज तैयार किए थे। पहले ही चार सरकारी शिक्षकों—बिमलेंदु कुमार झा, कमल सिंह, हितेश भादू, और मनोज कुमार—को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच जारी है।
यह भी पढ़े :-Spotnow news: CM भजनलाल शर्मा का एससी-एसटी और महिलाओं पर बड़ा बयान
एसओजी के एडीजी ने बताया कि- ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल (50), निवासी सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, को एटीएस-एसओजी ने गिरफ्तार किया है। जगरवाल, जो सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित नासनवा सरकारी स्कूल में पीटीआई हैं। उस पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ियों के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए और अभ्यर्थियों से एक-एक लाख रुपए लिए। जब वेरिफिकेशन की मांग की गई, तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद, ताइक्वांडो ऑफ इंडिया के नाम से एक फर्जी ई-मेल बनाकर सभी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन किया। एसओजी अब इस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी ने अन्य भर्तियों के लिए भी फर्जी सर्टिफिकेट बनाए हैं।
यह भी पढ़े :-Spotnow news: राजस्थान पेपर लीक मामले में चार ट्रेनी एसआई गिरफ्तारी
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने का मामला:-
ताइक्वांडो की थर्ड और चतुर्थ भगवान महावीर ओपन स्टेट चैंपियनशिप 2017-18 में राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सचिव दिनेश जगरवाल ने कई फर्जी सर्टिफिकेट जारी किए। चैंपियनशिप 2017 में राजस्थान विश्वविद्यालय और 2018 में सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुई, जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया। जगरवाल ने वेरिफिकेशन के लिए एक-एक लाख रुपए लिए, जिससे कई अवैध खिलाड़ियों ने पीटीआई की नौकरी प्राप्त की। इसके बाद ताइक्वांडो के मैचों को ऑनलाइन कर दिया गया।
नया सचिव लक्ष्मण सिंह हाड़ा:- राजस्थान ताइक्वांडो संघ के अनुसार, फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 22 जून 2023 को चुनाव कराए, जिसमें कोटा के लक्ष्मण सिंह हाड़ा को सचिव और अलवर के उत्तम सैनी को अध्यक्ष चुना गया। दोनों मान्यता प्राप्त हैं।
यह भी पढ़े :-Spotnow news: पति ने सरेआम पत्नी के कपड़े फाड़े और बच्चों को पीटा