Spotnow news: वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने भारत की पहली निजी सैन्य विमान निर्माण सुविधा टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस परिसर में C295 विमान का उत्पादन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: वैभव सोनी ने RJS में 27वीं रैंक हासिल की, चाचा से मिली न्यायिक सेवा में जाने की प्रेरणा
उद्घाटन समारोह में मोदी ने इस परियोजना को भारत और स्पेन के बीच संबंधों को मजबूत करने और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने एयरबस और टाटा टीम को शुभकामनाएं दी और स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
C295 एक मध्यम टैक्टिकल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है।जिसे स्पेन की CASA ने डिजाइन किया है। और यह अब एयरबस डिफेंस एंड स्पेस का हिस्सा है। यह विमान चिकित्सा निकासी आपदा प्रतिक्रिया और समुद्री गश्ती जैसे कार्यों के लिए उपयोगी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: प्रदूषण एक बड़ा खतरा: सांभर झील में शुरू हुआ प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला
मोदी और सांचेज़ ने इस अवसर पर एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मोदी ने कहा कि C-295 विमान कारखाना “न्यू इंडिया की नई कार्य संस्कृति” का प्रतीक है और इसके निर्माण की गति भारत की क्षमता को दर्शाती है। यह परियोजना भारत के रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
उन्होंने उल्लेख किया कि इस परियोजना से हजारों नौकरियों का सृजन होगा और यह 18,000 विमान भागों के स्वदेशी निर्माण को प्रोत्साहित करेगा। जिससे भारत में एमएसएमई के लिए बड़े अवसर पैदा होंगे। मोदी ने कहा कि भारत अब विश्व की प्रमुख एयरक्राफ्ट कंपनियों के लिए भागों का सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: RJS का रिजल्ट घोषित: राधिका बंसल ने पहले प्रयास में किया टॉप, टॉप-10 में 9 बेटियां शामिल
उन्होंने भारतीय सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित स्पेन-भारतीय जेसुइट पादरी फादर कार्लोस वल्लेस का भी उल्लेख किया। जिन्होंने भारत में पचास वर्षों तक कार्य किया और गुजराती में गणित पर कई पुस्तकें लिखीं।
C-295 कार्यक्रम के तहत 56 विमानों की डिलीवरी की जाएगी जिसमें 16 विमान सीधे स्पेन से और 40 विमान भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गौ-तस्करों से मुठभेड़: QRT टीम ने बचाई 30 गोवंश की जान