Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश...

Spotnow news: मां ने मासूम बेटियों की हत्या कर, आत्महत्या की कोशिश की

Spotnow news: मां ने अपनी ही दो मासूम बेटियों को पानी के टैंक में फेंक कर मार देने की घटना सामने आयी है। दोनों बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। जिसके बाद माँ ने भी जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश करी लेकिन वह बच गई। इसके बाद उसने खुद को आग लगाकर जान देनी चाही पर परिजन ने आकर बचा लिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मेडिकल छात्रा को अपनी ही सहेलियों ने जहर देकर मारा, 4 पर हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार- घटना श्रीगंगानगर में श्रीकरणपुर इलाके के गांव 6 एफए रड़ेवाला की है। जहा दोनों बच्चियों गुरलीन काैर (4)‎ और हरलीन काैर (1) के शव घर में‎ बनी पानी की टंकी में मिले थे। आशंका है कि बच्चियों की मां परविंदर कौर (32) ने ही बच्चियों की जान ली है।

बाद में परविंदर कौर ने सुसाइड करने की कोशिश कर खुद को जहर दिया। उसके बाद कमरे में खुद को आग लगा ली। जब देवर ने देखा तो उसने महिला की जान बचाई। महिला का इलाज लालगढ़िया हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अभी डॉक्टर ने हालत गंभीर बतायी है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: 1500 पदों पर भर्ती, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोकल बैंक ऑफिसर के लिए

देवर ने बताया कि- भाभी परविंदर कौर की शादी भाई पवनदीप सिंह से 2019 में हुई‎ थी। मैं गुरुवार को मां के साथ कपास का नरमा चुगने खेत चला गया। मेरे पिता काम पर श्रीकरणपुर गए थे। मेरा भाई और परविंदर का पति पवनदीप सिंह 2 महीने से साइप्रस में काम करने गया है। भाभी परविंदर बेटियों के साथ घर पर अकेली थी।

करीब दोपहर 2 बजे पदमपुर निवासी भाभी के भाई जगमीत सिंह ने ही मुझे फोन पर बताया था कि दीदी ने फोन पर मुझे कहा मैं सुसाइड कर रही हूं इसके बाद मैं तुरंत घर पर पहुंचा। और भाभी की जान बचाई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: स्टूडेंट ने की आत्महत्या: चूहों ने शव को बुरी तरह कुतर दिया

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वर्तमान में परविंदर बेहोश है जैसे ही वह होश में आएगी। उसका बयान लेकर आगे की जांच शुरू की जाएगी। सभी सुरागों का पता लगाकर बताया जाएगा कि दोनों बेटियों की मौत कैसे हुई।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: Nvidia AI कंपनी समझौता: टाटा, रिलायंस, महिंद्रा के शेयरों की कीमतें बढ़ने की संभावना

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!