Spotnow news: राजस्थान में फोन टेंपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच ने 5 घंटे तक पूछताछ की। इस दोरान लोकेश शर्मा ने दिल्ली पुलिस को कुछ अहम सबूत के तौर पर अशोक गहलोत की दी हुई पैन ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल फोन की जानकारी दी। अब दिल्ली पुलिस अशोक गहलोत से पूछताछ करेगी।
क्राइम ब्रांच और मीडिया से लोकेश शर्मा ने बातचीत के दोरान कहा कि- जब भी गहलोत साहब मेरे साथ बैठते थे तो कहते थे- लोकेश, मेरी तरह लोगों को काम में लिया कर। यह उनकी राजनीति का एक तरीका है। वो लोगों को काम में लेते हैं और फिर काम लेकर छोड़ देते हैं।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: सीकर के खाटूश्यामजी थाना इलाके मे युवक का अपहरण
लोकेश शर्मा ने कहा पायलट गुट की बगावत के समय जुलाई 2020 में गहलोत गुट ने कुछ ऑडियो जारी किए थे, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, मंत्री विश्वेंद्र सिंह, दिवंगत एमएलए भंवरलाल शर्मा की बातचीत का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने दिल्ली पुलिस में फोन टेपिंग करवाने को लेकर केस दर्ज करवाया।
यह भी पढ़े:-Spotnow News: आईएएस राजेन्द्र विजय के ठिकानों पर एसीबी की रेड, कोटा सम्भागीय आयुक्त पद से हटाया
लोकेश शर्मा ने बताया की गहलोत ने सभी सबूत मिटाने को कहा था
लोकेश शर्मा ने कहा- जुलाई 2020 में जब महसूस होने लगा कि सरकार जाने वाली थी, सचिन पायलट कुछ विधायकों के साथ मानेसर चले गए। ऐसे समय में वह ऑडियो क्लिप मुझसे रिलीज करवाया गया। इसके बाद पूरे 5 साल गहलोत मुख्यमंत्री रहे, 5 साल पूरी सरकार चली। इसके बाद मुझे अकेला छोड़ दिया गया। जहां तक कांग्रेस की बात करें कांग्रेस को अब यह करना होगा कि किस तरीके से किन लोगों को उपयोग में लिया गया। उनसे सबूत को नष्ट करने को बोला गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेरे ऑफिस में एसओजी की रेड करवायी ताकि कोई सबूत नहीं मिले और मुझसे बार-बार कहा कि लैपटॉप, फोन सहित कोई भी सबूत रहे नहीं, जितने भी सबूत है उनको डिलीट कर दो।
यह भी पढ़े:-Spotnow News: दुकान में घुसकर किराना व्यापारी की कुल्हाड़ी से हत्या
[…] […]
[…] […]
[…] […]