Spotnow news: एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद एक महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला के परिवार वालों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि हॉस्पिटल के मालिक और स्टाफ ने महिला के परिवार वालों को बेसबॉल के बल्ले से पीटा। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार- झालावाड़ के भवानी मंडी क्षेत्र के आंवली कला की निवासी ममता बाई (46) को 14 अक्टूबर को एलएन हॉस्पिटल में बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था। उनके दामाद दिनेश ने बताया कि 15 अक्टूबर को ऑपरेशन सफल रहा। लेकिन 16 अक्टूबर की शाम को ममता की मौत की सूचना मिली। जब उनके पति और परिजन बाजार में थे। रात करीब 8 बजे परिवार हॉस्पिटल पहुंचे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा नगरी में NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, पीजी संचालक की गलती
दामाद ने बताया कि ममता बाई की मौत से पहले हॉस्पिटल स्टाफ द्वारा कुछ मशीनें मरीज के पास से हटा ली गई थीं। जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि यह लापरवाही के कारण हुआ। जिससे महिला की जान चली गई। इसके बाद महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों का विरोध किया तो हॉस्पिटल के मालिक ने उसके साथीयों के साथ मिलकर परिजनों को बेसबॉल बैट से जमकर पीटा। जिसमे कुछ लोग घायल हो गए।
पुलिस ने की हॉस्पिटल के मालिक पर कार्रवाई-
पुलिस ने ममता बाई की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल के मालिक वरुण व्यास और उनके सहयोगियों रंजीत, मनोज और अनिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर के सरवर चिश्ती बोले- आप गालियां बकोगे तो चुप मुसलमान भी नही बेठेगा
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा-
गुरुवार को महिला के परिजन और समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मिनी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ और एसपी ऋचा तोमर ने मामले की जांच जारी रहने की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
इस प्राइवेट हॉस्पिटल का विवादों से गहरा नाता रहा है। पहले भी यहां पैसे के लिए शव न देने और डिलीवरी के दौरान गर्भवती महिला की मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। ये सभी मामले समय-समय पर कोतवाली पुलिस तक पहुंचते रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बीजेपी पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को धमकी: तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा