Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमSpotnow news: स्टोन क्रेशर पर गोलीबारी और लूट

Spotnow news: स्टोन क्रेशर पर गोलीबारी और लूट

Spotnow news: नीमकाथाना जिले के रायपुर मोड़ पर अंजनी क्रेशर में गुरुवार रात को तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए लूटपाट की। बाइक पर सवार इन अपराधियों ने महज तीन मिनट के भीतर पूरी वारदात को अंजाम देकर रुपये लेकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार- गुरुवार रात को अंजनी क्रेशर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने अचानक धावा बोल दिया। यह क्रेशर कोटपूतली-बहरोड़ जिले के मोरदा निवासी भवानी सिंह का है। इनमें से एक आरोपी स्थानीय है, जबकि दो अन्य बाहर से आए हैं। बदमाशों ने लगभग 38 से 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 12 मिनट पर ये बदमाश क्रेशर पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पति ने सरेआम पत्नी के कपड़े फाड़े और बच्चों को पीटा

दो बदमाश बाइक से उतरे, जिनमें से एक के हाथ में बंदूक थी। लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। क्रेशर में काम कर रहे पांच कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों ने पहले बाहर दो राउंड फायर किए और पैसे के स्थान के बारे में पूछा, फिर जबरदस्ती ऑफिस में घुसकर एक राउंड फायर किया।

कैशियर पर हमला: बदमाशों ने लूटे रुपए:-

बदमाशों ने कैशियर को डराते हुए पैसे निकालने की कोशिश की। जब कैशियर ने बताया कि यहां कुछ नहीं है, तो उन्होंने गल्ले की चाबी मांगी। कैशियर ने मना कर दिया, जिससे बदमाशों ने बंदूक तान दी और उसकी जेब की तलाशी ली। चाबी न मिलने पर उन्होंने गल्ला तोड़ दिया और उसमें रखे 38-40 हजार रुपये निकालकर महज तीन मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

थानाधिकारी के अनुसार, मुख्य आरोपी रायपुर निवासी इंद्राज गुर्जर है, जो पहले भी कई अपराधों में शामिल रह चुका है। इंद्राज पर कोटपूतली, सरूंड, खेतड़ी और पाटन थाने में लूट, अपहरण और फायरिंग के मामले दर्ज हैं। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि इस वारदात को और भी गंभीर बना देती है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शादी का वादा कर मंगेतर ने किया युवती से रेप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!