Wednesday, January 22, 2025
Homeक्राइमSpotnow news: हत्या का आरोप: 19 दिन के नवजात बच्चे का पानी...

Spotnow news: हत्या का आरोप: 19 दिन के नवजात बच्चे का पानी की टंकी में मिला शव

Spotnow news: घर के बाहर रखी पानी की टंकी में 19 दिन के नवजात बच्चे का शव मिलने की घटना सामने आयी है। यह घटना नीमकाथाना की है जहां यह बच्चा अपनी दादी के पास सो रहा था। लेकिन जब दादी की नींद देर रात खुली तो बच्चा गायब था। परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की तो पता चला की बच्चे का शव टंकी में है।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: लॉरेंस की धमकियों के बावजूद सलमान खान ने सिकंदर फिल्म की शूटिंग शुरू की

पुलिस के अनुसार- मंगलवार रात 2:35 बजे पाटन के कृष्ण कुमार के बेटे के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को जीलो अस्पताल भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। बच्चे के पिता रतनगढ़ में फायर बिग्रेड में कार्यरत हैं और उस समय ड्यूटी पर थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार ने घर लौटकर स्थिति को समझने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अपने ही रिश्तेदार ने की रेप की कोशिश, बेटे के अपहरण की धमकी

बच्चे की बुआ ने बताया कि- शादी के आठ साल बाद कृष्ण कुमार और भाभी सरोज के घर में एक बच्चा आया था। भाभी की सिजेरियन डिलीवरी 4 अक्टूबर को हुई थी। भाभी के साथ कमरे में मां सो रही थीं और बच्चा उनके पास था। रात करीब 12 बजे मां की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि बच्चा वहां नहीं था। मां के शोर मचाने पर सभी लोग जाग गए और घर के कमरों, छत और बाहर की तलाश शुरू की लेकिन भतीजा कहीं नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान में हुआ चमत्कार: एक अद्भुत गोडावण की खोज

बुआ ने कहा मैने मंगलवार शाम को घर के बाहर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी भरकर ढक्कन लगाया था। जब बच्चे को ढूंढते हुए उसने टंकी का ढक्कन खोला तो अंदर झांकने पर उसे बच्चा  दिखाई दिया। उसे देख कर उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर आए और टंकी को खाली कर बच्चे को बाहर निकाला।

ग्रामीण आज सुबह अस्पताल में एकत्रित होकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें समझाकर मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती के सुसाइड के मामले में पुलिस अधिकारीयों ने किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!