Spotnow news: रैपर बादशाह के क्लब में धमाके की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट के जरिए ली है। चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित डे’ओरा रेस्टोरेंट और सेविली बार एंड लाउंज के बाहर 26 नवंबर की रात करीब 2:30 से 2:45 के बीच एक धमाका हुआ।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने कहा: जब चुनाव जीतते हो तो EVM सही है, नहीं तो गलत
जानकारी मिली कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक बम जैसा सामान फेंक गए, जिससे दोनों जगह की खिड़कियां टूट गईं। शुक्र है कि इसमें किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कुछ हल्का-फुल्का नुकसान जरूर हुआ।
इस धमाके के बाद गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा (जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली। उन्होंने बताया कि उन्होंने रेस्तरां मालिकों से उगाही की मांग की थी, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने यह धमाका कर दिया।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: IPL 2024 मेगा ऑक्शन: 13 साल का प्लेयर बना करोड़पति, शार्दूल और डेविड अनसोल्ड
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बम निरोधक टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और धमाके के सामान के नमूने इकट्ठा किए। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह एक कच्चा बम था या कुछ और।
पुलिस का कहना है कि ये धमाका शायद उगाही के लिए किया गया था। लेकिन अब तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जांच जारी है और पुलिस सबूत इकट्ठा करने में लगी है।
यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: फेमस होने का झांसा देकर लॉरेंस गैंग चला रही सोशल मीडिया पर भर्ती