Thursday, December 12, 2024
Homeखेलराजस्थान न्यूज: IPL 2025 के कप्तान घोषित, जानिए कौन से खिलाड़ी करेंगे...

राजस्थान न्यूज: IPL 2025 के कप्तान घोषित, जानिए कौन से खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

Spotnow news: आईपीएल 2025 का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि इस बार कुछ नए चेहरों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कुछ पुराने कप्तान अपने-अपने टीमों का नेतृत्व जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: 4th फ्लोर से कूदा 11वीं कक्षा का छात्र, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

जेद्दा में हुए दो दिन के मेगा नीलामी के बाद अधिकांश फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। जबकि कुछ टीमों में यह घोषणा अभी बाकी है। आइए जानते हैं, कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी संभालेंगे।

विराट कोहली (आरसीबी)

आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस को न रिटेन करने के बाद विराट कोहली को फिर से कप्तान बना लिया है। इनको को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी का नेतृत्व किया था। लेकिन 2021 के बाद यह भूमिका खाली थी। अब उम्मीद की जा रही है कि कोहली के नेतृत्व में आरसीबी पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकेगी।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: IPL 2024 मेगा ऑक्शन: 13 साल का प्लेयर बना करोड़पति, शार्दूल और डेविड अनसोल्ड

हार्दिक पांड्या (MI)

मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को 2024 में कप्तान बनाया था और 2025 में भी पांड्या इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। इन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। पांड्या के नेतृत्व में मुंबई की टीम ने कुछ निराशाजनक प्रदर्शन किए थे, लेकिन उनके नेतृत्व और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन ने टीम में विश्वास को मजबूत किया है। अब सभी की नजरें उन पर होंगी कि वह टीम को अगले सीजन में सफलता दिला पाते हैं या नहीं।

ऋषभ पंत (LSG)

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 2025 सीजन के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी है। इन्हें 27 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है, और वह टीम की कप्तानी भी करेंगे। पंत की नेतृत्व क्षमता और अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, और उन्हें टीम को नई दिशा देने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया बादशाह के क्लब के बाहर बम धमाके का जिम्मा

रुतुराज गायकवाड़ (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2024 में एमएस धोनी से कप्तानी लेकर रुतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंपी थी, और 2025 में भी गायकवाड़ कप्तान बने रहेंगे। उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है। और टीम में धोनी का अनुभव गायकवाड़ को मार्गदर्शन देने में मदद करेगा।

श्रेयस अय्यर (PBKS)

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। और उन्हें 2025 सीजन में कप्तान बनने की संभावना है। अय्यर का आईपीएल में नेतृत्व का अच्छा अनुभव है, और वह पंजाब किंग्स के लिए एक मजबूत कप्तान साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: फेमस होने का झांसा देकर लॉरेंस गैंग चला रही सोशल मीडिया पर भर्ती

पैट कुमिंस (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कुमिंस को 2024 में कप्तान बनाया था, और 2025 में भी वह टीम का नेतृत्व करेंगे। कुमिंस के नेतृत्व में SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि वे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए थे। कुमिंस की कप्तानी में टीम को आगामी सीजन में और सफलता की उम्मीद है।

वेंकटेश अय्यर (KKR)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2025 सीजन के लिए वेंकटेश अय्यर को कप्तान नियुक्त किया है। अय्यर पहले भी टीम के उपकप्तान रहे हैं और कुछ मौकों पर कप्तानी भी निभाई है। शार्दुल ठाकुर के जाने के बाद अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है, और उन्हें टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: भाई-बहन की मौत: पैर फिसलने से नाडी में डूबे

शुभमन गिल (GT)

गुजरात टाइटन्स ने 2025 के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाए रखा है। 2024 में टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा था, लेकिन गिल के नेतृत्व में टीम को सुधारने की उम्मीद है। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी फॉर्म टीम के लिए अहम साबित होगी।

संजू सैमसन (RR)

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 2025 सीजन के लिए कप्तान बनाए रखा है। इनको 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने 2024 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, और अब वह टीम को और आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज: एक भी विधायक नहीं तो क्या रद्द हो सकती है आरएलपी (रालोपा) की मान्यता ?

केएल राहुल (DC)

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल को खरीदा है। और संभावना जताई जा रही है कि वह टीम के कप्तान होंगे। राहुल के आईपीएल में कप्तानी का अनुभव और उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इन कप्तानों के नेतृत्व में आईपीएल 2025 का सीजन रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की पूरी संभावना है। हर टीम अपनी नई रणनीतियों और उम्मीदों के साथ मैदान पर उतरेगी, और यह सीजन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक यादगार अनुभव बन सकता है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान यूनिवर्सिटी में टीचर आग से 80 फीसदी झुलसा

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!