राजस्थान न्यूज़: अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी आज (शनिवार) जयपुर में 51वें इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड्स (IGJA) कार्यक्रम में समिलित होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आमंत्रित किया गया है, यह कार्यक्रम शाम 6 बजे होटल इंटरकॉन्टिनेंटल में होगा।
राजस्थान न्यूज़: महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा: एक दिन तक पेड़ से बांधकर रखा
इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड्स कार्यक्रम:
पाँच दशकों पहले जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ( जीजेईपीसी) द्वारा स्थापित “इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स” (आईजीजेए) का मुख्य उद्देश्य रत्न और आभूषण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले निर्यातकों की सराहना करना है। यह पुरस्कार निर्यात प्रदर्शन, मूल्य संवर्धन, रोजगार सृजन और अनुसंधान एवं विकास में निवेश जैसे विभिन्न मापदंडों पर आधारित होते हैं। 1974 में अपनी स्थापना के बाद से आईजीजेए ने उद्योग में उत्कृष्टता का प्रतीक बनकर इसे एक नई दिशा दी है।
राजस्थान न्यूज़: 1 दिसंबर से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर होगा सीधा असर
हर साल आईजीजेए उन कंपनियों और व्यक्तियों को सम्मानित करता है। जिन्होंने रत्न और आभूषण उद्योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके उद्यमिता के जज़्बे और नवाचारपूर्ण योगदान को उजागर करता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह उन सबका आभार व्यक्त करता है, जिनके समर्पण और प्रयासों ने इस उद्योग की सफलता और विकास में अहम भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह, वाइस चेयरमैन कीरिट भंसाली, क्षेत्रीय चेयरमैन निर्मल बर्डिया, और प्रमोशन और मार्केटिंग कन्वीनर मिलन चोकसी द्वारा की जाएगी।
राजस्थान न्यूज: रेल मंत्री बोले ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबल महीने में एक बार धुलते है