राजस्थान न्यूज़: पुलिस और गौतस्कारों के बीच फायरिंग की घटना सामने आयी है। जिसमे 5 तस्करों में से 4 अंधरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। और एक दीवार कूदने के चक्कर में घायल होकर गिर गया।
जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, यह घटना नदबई (भरतपुर) इलाके के रौनीजा गांव की है।
राजस्थान न्यूज़: गौतम अडानी जयपुर में IGJA कार्यक्रम में शामिल होंगे, मुख्य अतिथि CM भजनलाल शर्मा
भरतपुर QRT-5 के इंचार्ज ने बताया कि- खबरी के जरिए सूचना मिलने पर 1 बजे पुलिस के टीम मौके पर पहुंची। जहां श्मशान के पास 5 तस्कर गायों को पिकअप में डाल रहे थे। उसी दौरान उन्हें किसी के आने की भनक लगने के कारण तस्करों ने पेड़ों के पीछे छिपी हुई, पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से 5 राउंड जवाबी फायरिंग की गई।
राजस्थान न्यूज़: महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा: एक दिन तक पेड़ से बांधकर रखा
खेतों में छुपकर भागे बदमाश
जिसके बाद तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर 4 खेतों की तरफ से फरार हो गए और एक श्मशान की तरफ भागा जहां पत्थरों में गिरने से वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके पास के एक देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किए है।
फरार तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी
तीन गायें पिकअप के पास पाई गईं, जिनमें से एक गाय घायल थी। इन तीन गायों के अलावा कुल छह गायों और पिकअप को रात के समय नदबई थाने में सौंप दिया गया।
घायल तस्कर को पहले नदबई अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया, जहां से उसे आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चार फरार तस्करों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है और उनका कहना है कि वे जल्द ही पकड़े जाएंगे।