Spotnow news: भारत में कुछ महत्वपूर्ण नियम 1 दिसंबर 2024 से लागू होंगे। ये नियम सीधे तौर पर आम जनता और विभिन्न सेक्टरों पर असर डालेंगे। इन नियमों में टेलीकॉम कंपनियों, गैस सिलेंडर, क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव शामिल हैं।
राजस्थान न्यूज़: BJP प्रदेशाध्यक्ष को आया जान से मारने की धमकी का कॉल
1 दिसंबर 2024 से लागू होने वाले बड़े बदलाव:
1. TRAI का नया नियम: OTPs से जुड़ी धोखाधड़ी से उपभोक्ताओ को बचाने के लिए TRAI ने नया कानून बनाया है। जिसमे टेलीकॉम कंपनियों को OTP संदेशों की ट्रेसबिलिटी सुनिश्चित करनी होगी, लेकिन TRAI ने यह स्पष्ट किया है कि इससे OTP की डिलीवरी में कोई देरी नहीं होगी।
2. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: 1 दिसंबर से 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन हो सकता है। जिसका असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। ऐसा कंपनी हर महीने के पहले दिन करती है। नवंबर माह में भी 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमतों में इजाफा हुआ था।
3. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में वृद्धि: हवाई यात्रा करने वालों के लिए 1 दिसंबर को एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है, जो हवाई यात्रा के खर्च पर असर डालेगा।
राजस्थान न्यूज: रेल मंत्री बोले ट्रेनों में दिए जाने वाले कंबल महीने में एक बार धुलते है
4. SBI क्रेडिट कार्ड पर नए नियम: 1 दिसंबर से SBI बैंक ने एक बड़े नियम में बदलाव किया है। इसके तहत SBI क्रेडिट कार्ड के उपयोगकर्ताओं को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
5. एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड: एक्सिस बैंक 20 दिसंबर 2024 से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लागू करने जा रहा है। इनमें EDGE रिवॉर्ड्स और Miles के कैश रिडेम्पशन पर पहली बार रिडेम्पशन फीस का शुल्क जोड़ा गया है।
राजस्थान न्यूज़: पति को छोड़ पड़ोसी के साथ भागी 22 वर्षीय विवाहिता
अब यदि आप इन रिवॉर्ड्स या Miles को कैश के रूप में रिडीम करते हैं, तो आपको 99 रुपए (18% GST अतिरिक्त) देना होगा। इसके अलावा इन पॉइंट्स को माइलेज प्रोग्राम में ट्रांसफर करने पर 199 रुपए (18% GST अतिरिक्त) का शुल्क लिया जाएगा।