राजस्थान न्यूज: कुचामन के अलग अलग क्षेत्र के 5 व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने का कॉल आया है। गोदारा ने 2 दिन में रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से भी संपर्क किया
अजमेर न्यूज़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार- इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात को एक व्यापारी के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। जिसमें रोहित गोदारा बोलने की बात कही और 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, और अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। इसके बाद ऐसा ही वाकिया शहर के अलग व्यापारियों के साथ हुआ है।
गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे।
इस मैसेज से पता चलता है कि रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देते हुए फिरौती का पैसा देने के लिए दो दिन की चेतावनी दी है। और नहीं देने पर व्यापारी की जान को खतरा हो सकता है।
राजस्थान न्यूज़: गौतस्कारों और पुलिस के बीच फायरिंग: एक तस्कर श्मशान की दीवार से गिरा, 4 फरार
इसके बाद व्यापारी ने कुचामन पुलिस थाने में भी संपर्क किया लेकिन अभी इस मामले में कोई आधिकारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अभी पूरी तरह ये साफ़ नही हुआ कि रोहित गोदारा ने ही कॉल किया है या नहीं। पुलिस थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
राजस्थान न्यूज़: महिला को डायन बताकर गर्म सलाखों से दागा: एक दिन तक पेड़ से बांधकर रखा
दरअसल कुचामन क्षेत्र में आनंदपाल गैंग सक्रिय थी और इस आनंदपाल गैंग की तरफ से भी कुचामन के व्यापारियों से फिरौती वसूलने की घटनाएं हुई थी। पुलिस को इस मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई करनी होगी।