Thursday, December 26, 2024
Homeदेशराजस्थान न्यूज: महाभारत काल के दिव्य कपीध्वज रथ से प्रेरित 15 किलो...

राजस्थान न्यूज: महाभारत काल के दिव्य कपीध्वज रथ से प्रेरित 15 किलो चांदी-सोने से बना रथ

Spotnow news: अगर आप सोने और चांदी से बने शानदार और अद्भुत डिजाइन देखना चाहते हैं, तो जयपुर के JECC में चल रहे ‘जयपुर सिल्वर शो-2024’ का जरूर हिस्सा बनें।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मेड़ता निवासी खेमराज सोनी और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में मौत

यहां सोने और चांदी से बनी अनोखी कृतियां प्रदर्शित की जा रही हैं। जिनमें सोने-चांदी से बने रथ, मगरमच्छ, मोर, गाय, कछुआ, जूते-चप्पल और भी बहुत कुछ शामिल हैं। यह प्रदर्शनी 23 नवंबर से शुरू हुई थी और 25 नवंबर तक जारी रहेगी।

महाभारत काल का कपीध्वज रथ

आगरा से आए ज्वेलर विकास आनंद वर्मा ने बताया कि उनका कपीध्वज रथ (अर्जुन के रथ का नाम) महाभारत काल के दिव्य रथ से प्रेरित है। इस रथ को बनाने में छह साल का समय और 40 कारीगरों की मेहनत लगी है। इसमें 8333 रत्ती जवाहरात लगाए गए हैं, जिसमें हीरा, माणिक, पन्ना और असली मोती शामिल हैं। रथ को 15 किलोग्राम चांदी (92% शुद्धता) और 400 ग्राम सोने से सजाया गया है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जलमहल में कूदी विवाहिता, नोट में लिखा- उसे एक दिन के लिए जेल में रखो

रथ में मीना और चिताई के काम के साथ ऑक्सीडाइज तकनीक का उपयोग किया गया है। जो इसे और भी खास बनाता है। विकास ने यह भी बताया कि पहले इसे बेचने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन कारीगरी और मेहनत को देखते हुए इसे केवल प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।

शो में चांदी से बनी जूते-चप्पल, लड़कियों की ड्रेस (टॉप), डाइनिंग टेबल, सोफा और कई अन्य कृतियां भी प्रदर्शित की गई हैं। चांदी से बने जूते-चप्पल की कीमत 40 से 50 हजार रुपए तक है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर में विवाहिता का अपहरण, लाखों के गहने चोरी

वहीं चांदी से बनी लड़की के ड्रेस (टॉप) में लगभग 3100 ग्राम चांदी का उपयोग किया गया है। जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है। इस टॉप को एक अलीगढ़ (UP) के कपल के विशेष ऑर्डर पर डिजाइन किया गया था। इसके बाद, यह डिजाइन बार-बार तैयार किया गया है।

कपीश ज्वेलर्स के मालिक पंकज तांबी और विपिन तांबी ने बताया कि इस शो में जयपुर की रजवाड़ी ज्वेलरी की काफी मांग है। विशेषकर रतनगढ़ की पायल जो 1 से 1.5 लाख रुपए की कीमत में उपलब्ध है। इसके अलावा शो में चांदी से बने सोफे, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, पर्स, हाथ पंखा, मगरमच्छ, मोर, गाय, और कछुए भी प्रदर्शित किए गए हैं, जिनकी डिजाइन को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हनुमान बेनीवाल ने कहा कि- कायरों ने मिलकर हराया, मिर्धा बोले- विभीषणों ने इसका घमंड तोड़ा

इस तीन दिवसीय शो में 75 से अधिक एग्जीबिटर्स ने हिस्सा लिया है, जो व्यापारिक नेटवर्किंग और नए ट्रेंड्स को समझने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है। शो का समापन सहकारिता मंत्री गौतम दक और अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में 25 नवंबर को होगा।

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!