Saturday, December 28, 2024
Homeदेशशेयर मार्केट न्यूज़: सेंसेक्स में 230 अंक की बढ़त, अडानी टोटल गैस...

शेयर मार्केट न्यूज़: सेंसेक्स में 230 अंक की बढ़त, अडानी टोटल गैस शेयर में 19.99% का उछाल

Spotnow news: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को दोपहर के सत्र में जोरदार उछाल देखने को मिला। जिसका नेतृत्व कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स ने किया।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: अजमेर दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने के दावे पर कोर्ट करेगा सुनवाई

अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में भी जबरदस्त तेजी आई, जिससे दलाल स्ट्रीट पर सकारात्मक माहौल बना। सेंसेक्स 439 अंक चढ़कर 80,442 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 134 अंक बढ़कर 24,328 पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 444.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

अंत में सेंसेक्स 230 अंक चढ़कर 80,234 पर और निफ्टी 80 अंक बढ़कर 24,274 पर बंद हुआ। बैंकिंग और मेटल स्टॉक्स ने प्रमुख बढ़त दी, जहां बीएसई बैंकिंग इंडेक्स 205 अंक और बीएसई मेटल इंडेक्स 133 अंक चढ़ा। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स में भी 784 अंकों की बढ़त देखी गई, जो कि 70,332 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: जूनियर इंजीनियर के 1111 पदों पर भर्ती

अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक प्रमुख सेंसक्स गेनर्स रहे, जिनके स्टॉक्स में 8% तक की वृद्धि देखी गई।

बीएसई पर अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस प्रमुख लाभकारी स्टॉक्स रहे। अडानी टोटल गैस का शेयर 19.99% बढ़कर 695.30 पर पहुंच गया। जबकि अडानी पावर 16% की बढ़त के साथ 508.20 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: शिक्षा मंत्री को नेत्रहीन टीचर ने बोला- मेरे पर वायरल वीडियो का झूठा आरोप लगा रहे हैं

इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के स्टॉक्स में भी क्रमशः 11.71% और 10% की बढ़त देखने को मिली। अडानी स्टॉक्स में यह उछाल तब आई, जब भारतीय समूह ने दावा किया कि गौतम अडानी और अन्य समूह के अधिकारियों पर कोई रिश्वतखोरी के आरोप नहीं हैं।

2024 के अंत तक एक महीने से भी कम समय रह गया है, और इस साल अब तक सेंसेक्स में 11.30% और निफ्टी में 11.90% की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज़: किसानों ने किया नेशनल हाईवे-325 जाम, पानी बंटवारे को लेकर विवाद

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.80% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.69% नीचे गिरा। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 1.53% की बढ़त के साथ समाप्त हुआ।अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 26 नवंबर को डाओ जोंस 0.28% बढ़कर 44,860 पर, S&P 500 0.57% चढ़कर 6,021 पर और नैस्डैक 0.63% की वृद्धि के साथ 19,175 पर बंद हुआ।

NSE के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 26 नवंबर को 1,157 करोड़ के शेयर खरीदे थे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,910 करोड़ के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें:-राजस्थान न्यूज: IPL 2025 के कप्तान घोषित, जानिए कौन से खिलाड़ी करेंगे कप्तानी

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!