Spotnow news: सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। अजमेर के मदारपुरा निवासी दोनों भाई स्कूटी पर सवार होकर पुष्कर मेले में घूमने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: संत बोले- क्या सरकार साधुओं की बलि लेना चाहती है
हादसा अजमेर के होकरा फाटक के पास हुआ। जिसमें दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्कॉर्पियो की टक्कर से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 6 बजे दोनों भाई सूरज (22) और नीरज (17) अपनी स्कूटी से पुष्कर मेले के लिए निकल रहे थे। पुष्कर की दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ओवरटेक के प्रयास में उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद दोनों भाइयों को स्थानीय लोग तुरंत जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशोक गहलोत बोले- नरेश मीणा को बीजेपी ने खड़ा किया, जितने के लिए
इस दुर्घटना ने दोनों परिवारों को गहरे दुख में डुबो दिया है। सूरज और नीरज के परिवार में 5 बहनें हैं। जिनमें से सूरज की शादी मात्र छह महीने पहले हुई थी। और वह अपनी पत्नी के साथ खुशहाल जीवन की शुरुआत करने वाला था। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। वहीं सूरज की पत्नी जो कि पढ़ाई कर रही थी, और उसके ससुराल वाले भी सदमे में हैं।
सूरज जो 12वीं कक्षा के बाद ITI की पढ़ाई कर रहा था। अपने घरवालों की खेती-बाड़ी में मदद करता था। वहीं नीरज कक्षा 11वीं का छात्र था। दोनों भाई मेले में घूमने के लिए गनाहेड़ा के पास अपनी बुआ के घर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गो-तस्कर नाजिम की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची राजस्थान सरकार
पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना के बाद मृतकों के चाचा महेंद्र सिंह रावत ने क्रिश्चियन गंज थाने में स्कॉर्पियो के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: व्यापारियों को रोहित गोदारा के नाम से धमकियां, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन