Spotnow news: एक दर्दनाक घटना सामने आई है। नागौर जिले के पीह गांव के कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर की अजमेर में हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उन्हें बकाया भुगतान लेने के लिए बुलाया फिर लाठियों और सरियों से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
इसके बाद शव को गांव से दूर जेठाना-मांगलियावास के पास फेंक दिया गया। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जलाने की योजना बनाई, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती का रेप कर अश्लील वीडियो उसके भाई के वॉट्सऐप ग्रुप में डाला
पुलिस के अनुसार- नागौर के पीह में कार बाजार के संचालक सुरेश गुर्जर ने आरोपी सोनू उर्फ सन्नी (25) निवासी पीसांगन कालेसरा अजमेर को 6 नवंबर को बोलेरो कार का 8 लाख में सौदा हुआ। जिसके बाद बुधवार सुबह 1 लाख रुपए एग्रीमेंट के बाद दे दिए थे। बाकी के बकाया सोनू ने शाम को देने की बात कही थी। इसके बाद बुधवार की शाम सुरेश अजमेर में रुपए लेने सोनू के पास आया था। इसी दौरान रुपए देने से मना कर दिया, इसका विरोध करने पर सोनू और इसके साथी मुकेश (22) ने लाठी और सरियों से पीट-पीटकर सुरेश की हत्या कर दी।
बकाया भुगतान के लिए व्यापारी को बुलाया, फिर कर दी हत्या
पीह गांव के सरपंच अमरचंद जांजड़ा के अनुसार सुरेश गुर्जर ने कालेसरा गांव के एक व्यक्ति को बोलेरो गाड़ी बेची थी और उस पर साढ़े छह लाख रुपये का बकाया था। बुधवार दोपहर को बकाया राशि की मांग करने के लिए सुरेश ने आरोपी को अपने घर बुलाया।
यहां आरोपियों ने सुरेश को बुरी तरह पीटा और उसकी हत्या कर दी। शव को लेकर आरोपियों ने उसे जेठाना-मांगलियावास के पास फेंक दिया और शव को जलाने की योजना बनाई, लेकिन मृतक के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा पार्षद के पैरों में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल
पुलिस की कार्रवाई पीसांगन थाने में सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की और जांच के दौरान एक आरोपी ने हत्या की वारदात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया और मृतक के परिवार को सूचित किया।
पीसांगन के सीओ रामचंद्र ने बताया कि सुरेश गुर्जर बुधवार को बकाया भुगतान लेने के लिए पीह गांव आए थे। लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे। जब परिवारवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो शक के आधार पर पूछताछ के दौरान हत्या का खुलासा हुआ। शव को जेठाना-मांगलियावास के पास से बरामद किया गया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाथ टच होने पर टीचर की हत्या: पैरों में 5 बार चाकू मारा