Spotnow news: अजमेर जिले के कालेड़ी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में लंच के दौरान दो बच्चों की नाड़ी (छोटे तालाब) में डूबकर मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे स्कूल के समय में बिना अनुमति के बाहर गए थे और नाड़ी में डूब गए। हादसे के बाद स्कूल के स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: चचेरी बहनों ने किया सुसाइड: नोटबुक में लिखी कुरान की आयतें, 3000 बार आरोपी से बातचीत
श्रीनगर थाना क्षेत्र के एएसआई हनुमान सिंह ने बताया कि यह हादसा कालेड़ी गांव स्थित सरकारी प्राथमिक स्कूल में हुआ। दोपहर करीब एक बजे लंच ब्रेक के दौरान बच्चे बलवीर (9) और आयुष (11) अपने दो दोस्तों के साथ स्कूल के पीछे दीवार फांदकर 500 मीटर दूर स्थित नाड़ी की तरफ चले गए थे।
बलवीर जो तीसरी कक्षा में पढ़ता था, नाड़ी में हाथ धो रहा था। लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गया। उसे बचाने के लिए आयुष जो चौथी कक्षा का छात्र था, भी नाड़ी में कूद पड़ा। लेकिन वह भी डूब गया। इस हादसे के बाद बाकी दोनों बच्चे स्कूल वापस लौटे और टीचरों को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान यूनिवर्सिटी में टीचर आग से 80 फीसदी झुलसा
सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। बच्चों को नाड़ी से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
इस हादसे पर कालेड़ी गांव के सरपंच जय सिंह रावत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हादसा स्कूल स्टाफ की लापरवाही के कारण हुआ है। बच्चे स्कूल के समय में कैसे बाहर गए? यह एक बड़ा सवाल है सरपंच ने कहा। उन्होंने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा मंत्री बोले- सरकारी स्कूलों को दान देने पर लिखवाएं अपना या परिजनों का नाम
स्कूल में केवल 35 बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन इस स्कूल में स्टाफ की स्थिति बेहद कमजोर है। स्कूल में एक ही शिक्षक राजू यादव मौजूद थे, जबकि दूसरा शिक्षक छुट्टी पर था। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा ने स्कूल का दौरा किया और घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर उचित उपाय नहीं किए गए थे।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक परिजनों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन और अधिकारियों से जवाबतलबी की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 49 नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म, चुनाव की तैयारियां शुरू