Spotnow news: 2 करोड़ रुपये से ज्यादा के आईफोन चोरी की वारदात सामने आई है। जयपुर में सोमवार सुबह करीब 3:30 से 4 बजे के बीच तीन बाइक सवार चोरों ने एक मोबाइल की दुकान से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 272 आई-फोन और अन्य एप्पल उत्पाद चुरा लिये। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम भी मौके पर भेजी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा, 1 लाख भक्तों के आगमन की तैयारी
दुकान मालिक रविन्द्र सिंह ने बताया कि- घटना जवाहर नगर के पंचवटी सर्किल स्थित उनकी दुकान ‘मूव एंड टॉक’ में हुई। चोरों ने बाइक से दुकान के पास आकर शटर तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान दो बदमाशों ने दुकान के शटर को तोड़ा और एक-एक कर मोबाइल फोन और अन्य एप्पल उत्पादों को बड़े बैगों में भर लिया। इन चोरों के पास एक और बड़ा बैग था जिसमें उन्होंने फोन के बॉक्स भी रखे। यह सब कुछ मात्र 20 मिनट में हुआ, इसके बाद चोर मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीन बदमाश बाइक से पहुंचे थे। दो चोर दुकान के भीतर दाखिल होते हुए मोबाइल्स की चोरी करते हैं। जबकि तीसरा चोर बाइक को दुकान के पास खड़ा कर दूर खड़ा रहता है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तस्वीरें सर्कुलेट की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: मीशो (Meesho) ऐप पर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट बेचने पर बवाल
घटना की सूचना मिलने पर जवाहर नगर थाने के एएसआई शिवकुमार सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसीपी सांगानेर, डीसीपी ईस्ट और एडिशनल डीसीपी ईस्ट भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर दिया है।
पुलिस अब इलाके में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि फिलहाल तीनों चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटनास्थल से मिले सबूतों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा मंत्री बोले- गोविंद सिंह डोटासरा बच्चों का सबसे बड़ा दुश्मन