Spotnow news: तेंदुए (लेपर्ड) के हमले का एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला भी लेपर्ड के हमला करने से पहले घटनास्थल पर मौजूद थी। बताया जा रहा है कि लेपर्ड ने अचानक एक कुत्ते पर हमला कर दिया।
इस घटना का 1 मिनट का वीडियो वायरल हो रहा है, यह घटना सिरोही जिले के माउंट आबू क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: परिवार के लोगों पर गोलीबारी और लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
माउंट आबू में स्थित इको फॉरेस्ट लॉज में 14 नवंबर को एक लेपर्ड ने पालतू लेब्राडोर कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ता आंगन में धूप सेक रहा था। लेपर्ड के हमले से पहले वहां माला (लॉज की मालकिन) भी मौजूद थी। घर के अंदर चले जाने से माला की जान बच गई। तभी लेपर्ड ने कुत्ते पर हमला कर दिया।
तेंदुए ने अपने जबड़े में कुत्ते की गर्दन को दबोच लिया। और 28 सेकेंड तक दोनों के बीच संघर्ष जारी रहा। इस बीच कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा। जब कुत्ते की आवाजें सुनकर लॉज की मालकिन माला वापस बाहर आईं, तो तेंदुआ कुत्ते को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। कुत्ते को गंभीर चोटें आईं, लेकिन वह अपनी जान बचाने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: तंत्र विद्या का झांसा देकर सोना और कैश लेकर तांत्रिक फरार
माउंट आबू के इस इलाके में भालू और तेंदुए का आना-जाना सामान्य हो चुका है। आस-पास के जंगलों से ये जानवर अक्सर आबादी के क्षेत्रों में खाने की तलाश में आते हैं, जिससे इन घटनाओं का सिलसिला बढ़ रहा है।
वहीं जयपुर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई है। 15 नवंबर को सुबह 4:15 बजे जयसिंहपुरा खोर स्थित भेरू देव मंदिर परिसर में तेंदुआ घुस आया और वहां एक पिटबुल कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते ने 50 सेकेंड तक तेंदुए का मुकाबला किया लेकिन अंत में तेंदुआ कुत्ते को घायल कर भाग गया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में महिला पुलिसकर्मी ने युवक को थप्पड़ जड़े, गनमैन की पिस्टल चोरी
इस घटना की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना ने रिहायशी इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है, और वे अब तेंदुए के इस तरह के हमलों से चिंतित हैं।