Spotnow news: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग एक परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों से हमला कर रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए भी नजर आ रहा है। इस मामले में भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में एक परिवार ने FIR भी दर्ज करवा दी है।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: बुजुर्ग दंपती से मारपीट कर 77 लाख रुपये के गहने लूटे, 4 आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि अनीता (26) निवासी गहलऊ ने रिपोर्ट में बताया कि 14 नवंबर को शाम 5 बजे मेरा परिवार के दो लोग जिनमें धर्म सिंह और किशन सिंह, जंगल के रास्ते से जा रहे थे। उसी रास्ते में अचानक आरोपी सूरजमल, देवेन्द्र और रजनीश, जो महलऊ के निवासी हैं। लाठी-डंडे और पिस्टल लेकर हमला करने की तैयारी में वहां खड़े थे।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: प्राइवेट ऑफिस के कर्मचारी से मारपीट कर लाखों की लूट
पीड़िता के परिजन किशन सिंह और धर्म सिंह रास्ते से गुजर रहे थे। तभी देवेंद्र, सूरजमल और रजनीश ने परिवार के लोगों को गालियां बकनी शरू कर दी। जब धर्म सिंह ने उन्हें रोका और कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए तो उन्हीं लोगों ने यानी रजनीश, देवेंद्र, सूरजमल और उनके परिवारवालों ने पीड़िता के परिजनों पर हमला कर दिया।
इसी हमले में रजनीश ने किशन सिंह पर पीस्टल से फायरिंग की। मारपीट की सुचना मिलते ही अनीता वहां पहुंची। और बीचबचाव किया, तो देवेंद्र ने अनीता के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही आनीता के साथ आए परिवार के लोगों पर भी आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला किया।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: जयपुर में कॉलेज-छात्र का अपहरण कर सरिए से मारपीट की
आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए और इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में आरोपी रजनीश गोलीबारी करता हुआ नजर आ रहा है।
अनीता के परिजनों का कहना है कि आरोपी किसी ना किसी से आयी दिन झगड़ा करते रहते है। ये सभी आपराधी है, जो हथियारों के बल पर गांव में अपने नाम का डर बनाना चाहते है। अगर कोई भी उनके खिलाफ बोलता है यह लोग उनके साथ मारपीट और गोलीबारी करते हैं।
यह भी पढ़े:-Spotnow news: सीकर: तंत्र विद्या का झांसा देकर सोना और कैश लेकर तांत्रिक फरार