Wednesday, January 22, 2025
HomeदेशSpotnow news: सरकारी नौकरी: IDBI बैंक में 600 पदों पर भर्ती, 6.50...

Spotnow news: सरकारी नौकरी: IDBI बैंक में 600 पदों पर भर्ती, 6.50 लाख वार्षिक वेतन

Spotnow news: आईडीबीआई बैंक (Industrial Development Bank of India) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (ग्रेड ‘O’) के 600 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस भर्ती अभियान में दो प्रकार के पदों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं जिनमे जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट) के 500 पद और स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर के 100 पद।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों के लिए भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

– आवेदन प्रारंभ तिथि: 20 नवंबर 2024
– आवेदन अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2024

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:

– जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (जनरलिस्ट): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
– स्पेशलिस्ट एग्री एसेट ऑफिसर (ग्रेड ‘O’): उम्मीदवार को बीएससी, बीटेक, बीई या कृषि, उद्यान विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, पशुपालन, वनविज्ञान, डेयरी विज्ञान, और खाद्य विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: रेलवे में ग्रुप C और D भर्ती: 15 नवंबर से आवेदन

आयु सीमा: न्यूनतम आयु: 20 वर्ष, अधिकतम आयु: 25 वर्ष

आवेदन शुल्क:- अन्य सभी: 1050 (फीस और इंटीमेशन चार्ज)
                 – एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी: 250 (इंटीमेशन चार्ज)
चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षण

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RPSC स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर भर्ती

वेतन: चयनित उम्मीदवारों को 6.14 लाख से 6.50 लाख वार्षिक वेतन दिया जाएगा।

आवेदन कैसे करें:

1. आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/पर जाएं।
2. होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
3. Apply Online पर क्लिक करें और जरूरी दस्तावेज़, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
4. अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
5. आवेदन पत्र भरने के बाद उसे सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1791 पदों पर आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल्स

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!