Spotnow news: अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में 20 नवम्बर 2024 को सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी की दिनदहाड़े हत्या का मामला सामने आया है। युवक ने उनके ऑफिस में घुसकर चाकू से हमला किया।
हमले से पहले उसने स्प्रे का इस्तेमाल किया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हमलावर को सेक्रेटरी के गांव का ही बताया गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 49 नगरीय निकायों में कार्यकाल खत्म, चुनाव की तैयारियां शुरू
घायल अवस्था में सेक्रेटरी को उनके परिवार के लोग जेएलएन हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और एफएसएल टीम को भी बुलाकर सबूत जुटाए हैं। सेक्रेटरी के भाई ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल हत्या के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है।
पुलिस के अनुसार- सेक्रेटरी किशनलाल (42) पुत्र गबरुलाल निवासी दौराई जब ऑफिस में अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर के समय एक युवक जिसकी पहचान दिलीप चौधरी निवासी दौराई के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: समरावता हिंसा मामला: सचिन पायलट बोले- क्या सरकार ग्रामीणों को आतंकवादी मानती है?
ऑफिस में घुसाकर किशनलाल पर पीपर स्प्रे किया और तुरंत दो बार चाकू से हमला करके फरार हो गया। चाकू के वार सीने पर लगने से किशनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जब इस घटना की सुचना परिजनों को लगी तो, जेएलएन हॉस्पिटल पहुँचाया गया। लेकिन ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई।
cctv से पता चला की आरोपी बाइक से आया, लेकिन जब घायल किशनलाल आरोपी के पीछे भागा तो जल्दीबाजी में बाइक वही छोड़ गया और किशनलाल ऑफिस के बाहर जमीन पर गिर गया। अब इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 29 साल बाद ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने पत्नी से लिया तलाक