Spotnow news: एक मकान में 24 लाख के जेवरात और नकदी चोरी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। अजमेर की दरगाह इलाके में आरोपियों ने अपनी बेटी के ससुराल में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गया माल भी बरामद कर लिया है। जिसकी कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गणेश मंदिर के पुजारी पर साधु ने किया चाकू से हमला
पुलिस के अनुसार- गौसिया कॉलोनी बड़े पीर रोड निवासी मुजफर भारती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अक्टूबर को उसका परिवार एक रिश्तेदार के यहां दावत पर गया था। इस दौरान अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और घर के कमरे की कुंडी काटकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की चेन, पेंडल, अंगूठियां और 3 लाख 50 हजार रुपये चुरा ले गए। इसके अलावा छत पर बने कमरे का ताला तोड़कर वहां से भी सोने की अंगूठियां, पेंडल, झुमके और चांदी की चेन चुराई गई।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 12वीं कक्षा की छात्रा से अजमेर के एक होटल में गैंगरेप
100 CCTV कैमरों की जांच से आरोपियों को पकड़ा
दरगाह थाना पुलिस ने एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर मामले की जांच तेज कर दी। और आसपास के 100 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। साइबर टीम ने सभी फुटेज का डेटा एकत्र किया और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की। फुटेज में सामने आए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान गरीब नवाज कॉलोनी निवासी सीम हुसैन (45) और उसके बेटे शहान (22) के रूप में हुई।
पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार शहान अपनी बहन के ससुराल आता-जाता रहता था। और रिश्तेदारी का फायदा उठाकर उसने अपने पिता के साथ मिलकर यह चोरी की। वारदात के समय मुजफर का परिवार दावत में गया हुआ था, और चोरों ने घर को निशाना बना लिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 12वीं कक्षा की छात्रा से अजमेर के एक होटल में गैंगरेप
24 लाख रुपये के जेवरात और नकदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात तथा नकदी बरामद कर ली है, जिनकी कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
इस बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के परिणामस्वरूप हुआ। दरगाह थानाधिकारी ने इस सफलता को पुलिस की मेहनत और समर्पण का नतीजा बताया और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: जमीन विवाद में महिला को आग में जलाने की कोशिश