Spotnow news: अनीता चौधरी हत्याकांड में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके चलते अनीता के परिजन 5 दिन से धरने पर बैठे हैं। वहीं, इस घटना के विरोध में अब पूरा जाट समाज उतर चुका है। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए सोमवार को सरदारपुरा व्यापार मंडल ने बाजार बंद रखा है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शेयर मार्केट क्रैश: सेंसेक्स 1300 अंक टूटा, निफ्टी में 400 अंक की गिरावट
पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हत्या लूट के दौरान हुई थी। तभी से आरोपी गुलामुद्दीन अपने घर से भागा हुआ है। दूसरी ओर गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा का कहना है कि वह हत्या के समय अपने पीहर गई हुई थी। उसे यह नहीं मालूम कि हत्या किस वजह से और कैसे हुई। लेकिन उसके पति गुलामुद्दीन को इस बारे में जानकारी है। इस समय आबिदा को 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है।
परिजनों की मांगे-
1. एक करोड़ का मुआवजा
2. सरकारी नौकरी
3. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
4. मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की नियुक्ति
5. जिम्मेदार अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट से हटाना
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बेनीवाल के गढ़ खींवसर की सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी, भाजपा – कांग्रेस है कड़ी चुनौती
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आज जाट समाज द्वारा एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। पिछले पांच दिनों में पुलिस के हाथों में केवल आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा आई है। जिसे 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
परिजनों ने बताया कि अनीता एक ब्यूटीपार्लर चलाती है। जब पुलिस ने आसपास की सारी दुकानों की सीसीटीवी फुटेज तलाशी तो पता लगा कि 26 अक्टूबर को अनीता ब्यूटी पार्लर से एक टैक्सी में बैठकर निकल गई। जब पुलिस ने टैक्सी नंबर के जरिए ड्राइवर का पता लगाया तो ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह अनीता को एक घर के पास छोड़कर चला गया। फिर पता लगा कि वह घर गयासुद्दीन (40) का है। जो अनीता के सामने वाली दुकान चलाता है। गुलामुद्दीन 3 दिन से फरार था…...पूरी खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: कानून मंत्री बोले- धर्म परिवर्तन नहीं होगा, जबरन शादी करने पर कड़ी सजा
इन सवालों के जवाब ढूंढ रही पुलिस