Spotnow news: एक बड़ी एटीएम लूट की कोशिश को पुलिस ने समय पर रोक दिया। जानकारी के अनुसार उद्योग नगर इलाके में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम बूथ को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था।
जिसकी सूचना कंट्रोल रूम से मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले ऑनलाइन गेमिंग में 1.5 लाख रुपए हार गया जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 4 नवंबर को बाजार में भारी गिरावट की आशंका, मार्केट एक्सपर्ट की सलाह
जानकारी के अनुसार- बीती रात करीब 12:40 बजे, बेंगलुरु के कंट्रोल रूम से सीकर पुलिस को सूचना मिली कि त्रिमूर्ति बालाजी मंदिर के पास स्थित एटीएम बूथ को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल और उनकी टीम ने केवल 5 मिनट में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने पाया कि एटीएम बूथ का शटर बंद था। जब उन्होंने शटर खोला तो अंदर बैठे आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। आरोपी के पास से दो पेचकस, एक सरिया और अन्य उपकरण बरामद हुए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: महिला से रेप कर गला काटा, नग्न और लहूलुहान छोड़ भागे आरोपी
पुलिस के अनुसार- आरोपी की पहचान मनोज कुमार (23) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। जो नागौर जिले के तंवरा का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनोज सीकर में किराए पर रहकर रीट की ऑनलाइन कोचिंग ले रहा था। उसकी ऑनलाइन गेमिंग की आदत के चलते वह अपने दोस्तों से पैसे उधार लेकर करीब डेढ़ लाख रूपए हार चुका था। जिसके कारण उसने एटीएम लूटने का प्रयास किया।
पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि हमने समय पर सूचना प्राप्त की और त्वरित कार्रवाई की, जिससे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। यह एक चेतावनी है कि अपराधियों को किसी भी प्रकार की लूट या चोरी में सफलता नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शव के टुकड़े कर नदी में फेंका, 30 फीट दूर मिले हाथ-पैर