Spotnow news: इंटरनेशनल पुष्कर मेला के दौरान बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट में एक अप्रिय घटना घटित हुई। गुरुवार रात मेला मैदान में हुए इस बड़े आयोजन के दौरान दर्शकों में जबरदस्त भीड़ उमड़ी जिसके कारण धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इस बीच एक महिला पुलिसकर्मी ने एक युवक को कथित तौर पर दो थप्पड़ मारे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय: नहीं लगेगा जातिसूचक शब्दों पर एससी/एसटी एक्ट
पुष्कर मेला मैदान में कैलाश खेर का कॉन्सर्ट शाम 9 बजे शुरू हुआ था। और वह करीब दो घंटे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचे थे।
लेकिन भीड़ की अधिकता के कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लोगों का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने अपने परिचितों को बिना पास के मेला मैदान में घुसने का मौका दिया और इससे गेट पर भीषण धक्का-मुक्की हुई।
महिला पुलिसकर्मी का थप्पड़ विवाद
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक महिला पुलिसकर्मी ने एक युवक को थप्पड़ मारे जिसके बाद यह घटना चर्चा का विषय बन गई। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। जब एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और पुष्कर थाना प्रभारी घनश्याम भाटी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बालमुकुंदाचार्य के खिलाफ दर्ज केस की कोर्ट करेगा जांच, परिवादी से मांगे सबूत
कॉन्सर्ट के दौरान कैलाश खेर ने राजस्थान की भूमि और उसकी धूल की विशेष तारीफ की। उन्होंने कहा राजस्थान की धूल में पराक्रम का रक्त है। यहां की धूल में परमात्मा का कण है। राजस्थान की भूमि पर परमात्मा अपनी खास दृष्टि रखता है कि मेरा बालक यहां क्या कर रहा है?
वीआईपी एंट्री में भीड़ का विवाद
पुष्कर मेला के इस कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा वीआईपी और वीवीआईपी पास जारी किए गए थे। बावजूद इसके एंट्री गेट पर भारी धक्का-मुक्की देखने को मिली। पास होल्डर्स के बावजूद लोग लंबे समय तक मैदान के बाहर इंतजार करते रहे। और आरोप लगे कि पुलिसकर्मियों ने अपने परिचितों को बिना पास के एंट्री दिलवाने के लिए दीवार कूदवाने की अनुमति दी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अशोक गहलोत बोले- नरेश मीणा को बीजेपी ने खड़ा किया, जितने के लिए
ASP के गनमैन की पिस्टल चोरी
कॉन्सर्ट के दौरान एक और गंभीर घटना घटित हुई। जब अजमेर रेंज कार्यालय में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के गनमैन की पिस्टल और कारतूस चोरी हो गए। गनमैन सुरेश देवंदा ने पुष्कर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जिसमें उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को शाम करीब 8:30 बजे वीआईपी गेट से प्रवेश के दौरान धक्का-मुक्की के बीच उनकी पिस्टल और मैगजीन के 10 कारतूस चोरी हो गए। घटना के 15 मिनट बाद चोरी का पता चला, लेकिन चोर का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 14 साल की बेटी के साथ पिछले एक साल से पिता कर रहा यौन उत्पीड़न
सोनू निगम का पुष्कर मेला में आशीर्वाद
पुष्कर मेला के समापन पर 15 नवंबर को श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा महास्नान किया। इस दौरान बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी पुष्कर पहुंचे। उन्होंने पुष्कर सरोवर के सप्त ऋषि घाट पर पूजा-अर्चना की और फिर ब्रह्मा मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ कई श्रद्धालु भी इस पवित्र स्थल पर पहुंचे थे।
पूर्णिमा महास्नान के साथ पुष्कर मेला का समापन हो गया। मेला क्षेत्र में भक्तों की लंबी कतारें ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए देखी गईं, जबकि श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद दान-दक्षिणा भी की। इस साल के मेले में बॉलीवुड हस्तियों की भी जमकर धूम रही, जिनमें सोनू निगम और कैलाश खेर ने अपनी आवाज से माहौल को खुशनुमा बनाया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: भारतीय पशुपालन निगम में सीधी भर्ती
इस प्रकार पुष्कर मेला 2024 एक ओर जहां भव्यता और श्रद्धा का प्रतीक बना वहीं दूसरी ओर भीड़ नियंत्रण और पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर सवाल भी खड़े हुए।