Spotnow news: सीकर के खाटू नगरी में आज बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर मंदिर परिसर में भव्य सजावट की गई है और देश-विदेश से आए करीब 5 लाख भक्त दिनभर बाबा के दर्शन करेंगे।
मंदिर को ग्रीन और गोल्डन थीम पर सजाया गया है वहीं कोलकाता के 30 फूलों के कारीगरों ने मंदिर के भीतर खूबसूरत डिजाइन तैयार किए हैं।
जन्मोत्सव की शुरुआत और भक्तों का उत्साह
बाबा श्याम के जन्मोत्सव की खुशी में भक्तों का आना एक दिन पहले से ही शुरू हो गया था। सोमवार रात खाटू नगरी में बाबा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा था। देर रात करीब दो घंटे तक तोरण द्वार पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया। हालांकि मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आतिशबाजी न करने की अपील की थी। बावजूद इसके रातभर भक्तों ने इस उत्सव को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
बाबा के दरबार में विशेष इंतजाम
मंदिर प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। भक्तों के लिए 14 लाइनें खोली गई हैं। जिनमें से 10 लाइनें 75 फीट की दूरी से मंदिर तक जाती हैं। इसके अलावा 4 लाइनें मुख्य द्वार तक हैं। बाबा के दर्शन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंदिर प्रशासन ने 24 घंटे का दर्शन समय तय किया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11वीं कक्षा के छात्र ने महिलाओं से की 42 लाख की ठगी
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर विशेष 56 भोग अर्पित किया जाएगा। जिसकी तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया है। और पूरे परिसर को हरियाली व गोल्डन सजावट से अलंकृत किया गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिर की सजावट को सुरक्षित रखें और इत्र या फूलों का अपव्यय न करें।
खाटू नगरी में भक्तों की अनोखी श्रद्धा
इस मौके पर इंदौर की पूजा ने एक बार फिर 51 निशान बाबा श्याम को अर्पित किए। पूजा हर महीने इस खास श्रद्धा से खाटू नगरी आती हैं और मोरपंखी नीले रंग के निशान लेकर आती हैं, जिन पर वे इत्र का छिड़काव करती हैं। पूजा का कहना है कि वह पहली बार 2018 में खाटू धाम आई थीं, और तब से लेकर अब तक यह श्रद्धा का सिलसिला लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: आसाराम 30 दिन के लिए जेल से बाहर आए
मंदिर प्रशासन द्वारा आतिशबाजी न करने की अपील के बावजूद रात 12 बजे से 2 बजे तक भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की। कुछ भक्त तो पटाखों के बॉक्स को हाथ में लेकर ही आतिशबाजी करते नजर आए। इस सब के बावजूद भक्तों का कहना है कि बाबा के दर्शन का इंतजार पूरे साल भर रहता है और इस दिन का विशेष महत्व है।