Spotnow news: मंदिर के पुजारी पर साधु ने चाकू से लगातार वार कर दिए। मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने पुजारी को आरोपी से बचाया। और तुरंत बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना रविवार सुबह 6 बजे की है। इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विदेशी युवती को गोली मारी: रात को होटल से निकली थी
जानकारी के अनुसार- पाली में नागा बाबा की बगीची में स्थित गणेश मंदिर के परिसर में महंत सुरेश गिरी (60) का निवास है। शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे एक साधु भवानीशंकर (32) बगीची में ठहरने आया था। उसके साथ दो कुत्ते भी थे। जो उसके पीछे-पीछे मंदिर तक पहुंचे थे। रविवार सुबह जब मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा आरती की जा रही थी।
महंत सुरेश गिरी ने साधु भवानी शंकर से उनके परिचय के बारे में पूछा और यह जानना चाहा कि वह किस आश्रम से आए हैं। लेकिन इस सवाल पर साधु का चेहरा तन गया, और वह गुस्से से भर गए। उनके शरीर पर एक पुराना कंबल लिपटा हुआ था। उसे उतारा और महंत सुरेश गिरी पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ वार करता गया। आरोपी साधु ने कबल उतारी तो कपड़े भी नहीं पहन रखे थे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 12वीं कक्षा की छात्रा से अजमेर के एक होटल में गैंगरेप
पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में घायल महंत सुरेश गिरी को भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख भी अस्पताल पहुंचे।
आरोपी के हमले से महंत सुरेश गिरी ने बचने की कोशिश की। जब हंगामा हुआ तो आश्रम में मौजूद अन्य संतों और श्रद्धालुओं ने महंत को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस दौरान एक साधु ने भवानीशंकर पर लाठी से वार किया, जिससे वह महंत को छोड़कर मंदिर से भाग निकला।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाथ पैर बांधकर नाबालिग लड़कियों के साथ किया गैंगरेप
हमले के दौरान आरोपी ने महंत सुरेश गिरी के शरीर पर कई जगह 6 से 7 बार चाकू से वार किए। पुलिस ने तुरंत पुलिस कार्रवाई करते हुए, आरोपी साधु को पकड़ लिया। घटना के जानकारी मिलने पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा भी थाने पहुंचे।
पुरानी रंजिश के चलते हुआ पुजारी पर हमला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने रंजिश के कारण महंत पर हमला किया। आरोपी के साधु के सामान की जांच के दौरान पुलिस को जोधपुर के मथुरादास हॉस्पिटल से जुड़ी एक पर्ची और अन्य वस्तुएं मिलीं। पर्ची पर साधु का नाम भवानी शंकर लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती का रेप कर अश्लील वीडियो उसके भाई के वॉट्सऐप ग्रुप में डाला
घटना के बाद अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। और इस सूचना के मिलते ही पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलेक्टर, एलएन मंत्री, एसपी चूनाराम जाट समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी बांगड़ अस्पताल पहुंचे। वहीं, आईजी प्रदीप मोहन शर्मा ने भी कोतवाली थाने का दौरा किया। बगीची के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।