Spotnow news: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने सोमवार को बाड़मेर में बताया कि पति के मर्डर मामले में चार्जशीट पेश की जा चुकी है। हत्याकांड में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा का नाम सामने आया है। और ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कनाडा में हैं।
शीला शेखावत ने कहा कि सरकार और ANI ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन दोनों गैंगस्टरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शीला शेखावत ने कहा कि- हमें भरोसा दिया गया था कि पति के हत्यारे गोल्डी और गोदारा को भारत लाकर उनका एनकाउंटर करेंगे या उन्हें फांसी की सजा दी जाएगी। इस बात को एक साल हो गया है। अगर अब कोई गड़बड़ होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से काम करेगी। करणी सेना के सदस्य क्या करेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।
8 फीट लंबी अष्टधातु की मूर्ति
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पहली पुण्यतिथि 5 दिसंबर को गोगामेड़ी में मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनकी 8 फीट लंबी अष्टधातु की मूर्ति का अनावरण और एक स्मारक का उद्घाटन भी होगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शीला शेखावत सुखदेव सिंह की पत्नी पूरे प्रदेश में यात्रा कर रही हैं।
सोमवार को बाड़मेर में एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पोस्टर का विमोचन किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए है और वे सभी को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देती हैं।