Spotnow news: चाबी बनाने के बहाने एक घर से सोने-चांदी के गहनों और अन्य कीमती सामान की चोरी करने का मामला सामने आया है। जयपुर के जवाहर नगर सेक्टर 6 में पीड़ित ललित शर्मा (55) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने चाबी बनाने के नाम पर घर में घुसकर एक बड़ा चोरी का वारदात अंजाम दिया।
यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 11वीं कक्षा के छात्र ने महिलाओं से की 42 लाख की ठगी
ललित शर्मा ने बताया कि- सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे एक युवक कॉलोनी में साइकिल पर चाबी बनाने का काम करने का प्रस्ताव लेकर आया। जब ललित ने उससे पूछा तो आरोपी ने अपनी चाबी बनाने की दुकान का हवाला देते हुए उसे घर की अलमारी की चाबी बनाने का काम सौंपने की पेशकश की। ललित ने युवक को घर में बुलाया और आरोपी ने अलमारी की चाबी बनाने का प्रयास किया।
आरोपी युवक करीब आधे घंटे तक चाबी बनाने की कोशिश करता रहा था। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसने ललित से तेल लाने को कहा ताकि चाबी सही से लग सके। ललित किचन में तेल लेने गया। और जब वह वापस आया तो चोर युवक अलमारी से सभी गहने लेकर फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में पिता-पुत्र ने बेटी के ससुराल में की 24 लाख रुपये की चोरी
पीड़ित ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वो भाग निकला
ललित शर्मा ने जैसे ही देखा कि अलमारी खुली है और उसमें रखे गहने गायब हैं, वह तत्काल आरोपी का पीछा करने के लिए अपनी स्कूटी पर निकल पड़ा। उसने आसपास के इलाकों में करीब सात किलोमीटर तक आरोपी की तलाश की, लेकिन वह उसे कहीं नजर नहीं आया।
ललित शर्मा ने पुलिस को बताया कि चोर के जाते वक्त उसने घर से सोने का एक बड़ा हार, दो जोड़ी कान की बालियां, मंगलसूत्र, चूड़ियां, अंगूठियां और चांदी की पायल चुरा ली। कुल मिलाकर कीमती गहनों की चोरी का अनुमान लगभग 20 लाख रुपये के आसपास है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: गणेश मंदिर के पुजारी पर साधु ने किया चाकू से हमला
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। और सीसीटीवी फुटेज को ध्यान में रखते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। जवाहर नगर थाने के सीआई शेषनारायण ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्धों की पहचान और खोज में जुटी है। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी।