Spotnow news: जमीन विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को आग से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अभी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है यह मामला चुरू जिले के भालेरी इलाके के खण्डवा पट्टा पीथीसर गांव का है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाथ पैर बांधकर नाबालिग लड़कियों के साथ किया गैंगरेप
पुलिस के अनुसार- गुरुवार को सुचना मिली थी कि परिवार के दो पक्षों में विवाद को रहा है जिसके बाद मौके पर जाकर देखा आग लगी थी। जिसमे महिला को जलने का प्रयास किया का रहा था महिला को आग से निकलने के बाद तुरंत भालेरी पीएचसी में भर्ती करवाया। महिला की हालत बिगड़ने पर चूरू जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि- गुरुवार के दिन 12 बजे वह पशुओं को बांध रही थी। तभी उसके ही परिवार की आशा, फूला देवी, लिछा, पिंकी, और उसके साथ दो आदमी भरत और रामनिवास आए। जिन्होंने उसके साथ मारपीट कर बाड़ में आग लगा दी। जीके बाद आरोपियों में महिला को जलती बाड़ में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: प्रेमी युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला
महिला ने यह भी बताया कि कई साल पहले उनके दादा ससुर ने उन्हें खेत दिया था। इस खेत का बंटवारा गांव में पंचायत के माध्यम से किया गया था। उसके बाद से वह लगभग 40 सालों से इस खेत में खेती-बाड़ी कर रही हैं, जिसमें उन्होंने एक कुआं भी बनवाया था। हालांकि इसके बावजूद उनका परिवार लगातार उन्हें परेशान करता आ रहा है।
थानाधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने मारपीट के संबंध में दोनों पक्षों के व्यक्तियों, भरत और प्रताप, को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: युवती का रेप कर अश्लील वीडियो उसके भाई के वॉट्सऐप ग्रुप में डाला