Spotnow news: एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें तीन बाइक सवार युवकों की जान चली गई। सांचौर से करीब 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-68ए पर एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी।
जिसके कारण तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोटें आईं। दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बेटे और बहू ने मिलकर मां को लाठी डंडों से पीटा, छाती पर पैर रखकर वीडियो बनाई
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान भीमाराम (19) पुत्र चनाराम भील, दिनेश (32) पुत्र माधाराम भील और गणेशाराम (30) पुत्र दानाराम देवासी के रूप में हुई है। भीमाराम और दिनेश गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा कस्बे के निवासी थे। जबकि गणेशाराम बाड़मेर के लकड़ासर गांव का रहने वाला था।
ये तीनों युवक दोस्त थे और खेती-मजदूरी करते थे। हादसे में तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। ट्रक की टक्कर के बाद वे बाइक से उछलकर सीधे सड़क पर गिर गए, जिससे सिर पर गहरी चोटें आईं। दिनेश और गणेशाराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भीमाराम को गंभीर हालत में सांचौर के सरस्वती अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: महिला की हॉस्पिटल गेट पर डिलीवरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। दुर्घटना में बाइक का पिछला हिस्सा अलग होकर दूर जा गिरा, जिस पर गुजरात के नंबर प्लेट लगे थे। हादसे के कारण सड़क पर खून फैल गया था और बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के सांचौर पहुंचने पर शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच