Thursday, December 19, 2024
HomeराजनीतिSpotnow news: डॉ. सतीश पूनिया बोले- उपचुनाव में जो जरूरी है, उसका...

Spotnow news: डॉ. सतीश पूनिया बोले- उपचुनाव में जो जरूरी है, उसका उपयोग किया है

Spotnow news: राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने हाल ही में अपने अनुभव पार्टी रणनीतियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। गुरुवार को रामगढ़ (अलवर) के उपचुनाव को लेकर उनके दौरे के दौरान कहा कि हनुमान जी के राम नाम लिखे पत्थर तैरने लगे थे, लेकिन भगवान राम के डूब गए थे। 

डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि- हनुमान जी जब राम का नाम लिखकर पत्थर समुंदर में डाल रहे थे तो वे तैरने लगे जबकि भगवान राम जब खुद पत्थर डालने लगे तो वे डूब गए। ऐसा ही होता है कई बार आप खुद के लिए कुछ नहीं कर पाते लेकिन पार्टी के लिए सब कुछ कर सकते हैं। जब पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया तो मैंने हरियाणा में चुनौती स्वीकार की।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अजमेर में कार बाजार संचालक की हत्या: बोलेरो के 7 लाख बकाया रुपए लेने गया था

लोग कहते थे कि वहां जीतना मुश्किल है। लेकिन हमारी मेहनत और संघर्ष ने हमें जीत दिलाई। हरियाणा में जीत के बाद अमित शाह जी ने सबसे पहले मुझे बधाई दी और कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी बधाई दी और हमारी टीम की मेहनत को सराहा।

उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि- हरियाणा में हमारी सरकार आने से अब लोग कहते हैं कि हमारे पास बहुत कुछ है। उपचुनाव में भी भाजपा जीतने के लिए पूरी ताकत से काम करेगी। इस चुनाव में मुख्य बात यह है कि यह मैनेजमेंट का चुनाव है। हमें जो नेता जरूरी थे। उनका उपयोग किया और पूरी पार्टी एकजुट होकर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: भाजपा पार्षद के पैरों में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल

वसुंधरा राजे और डॉ. किरोड़ी मीणा पर बयान

डॉ. सतीश पूनिया ने वसुंधरा राजे के बारे में कहा कि वे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और राजनीति में हर नेता का सम्मान होता है। जिसका मतलब है कि वसुंधरा राजे का सम्मान बरकरार रहेगा और सियासी मायने हमेशा नहीं होते। और डॉ. किरोड़ी मीणा वरिष्ठ नेता हैं। और पार्टी के प्रति समर्पित हैं। दौसा की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। और वे पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। वहीं एसआई भर्ती रद्द कराने की डॉ. मीणा की मांग पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे बात की है, और मुझे लगता है कि यह मामला अब सुलझ चुका है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत: सेंसेक्स 1000 अंक पार, मोदी और ट्रंप की दोस्ती से भारत ओर ज्यादा शक्तिशाली

आमेर से चुनाव नहीं लड़ेंगे

सतीश पूनिया निर्णय लिया कि अब वे आमेर से चुनाव नहीं लड़ेंगे हालांकि पार्टी की योजनाओं के तहत वे हमेशा आमेर की जनता के लिए काम करते रहेंगे। भविष्य को लेकर उन्होंने कहा कि वे हमेशा कार्यकर्ता ही रहेंगे क्योंकि कार्यकर्ता से बड़ा कोई पद नहीं होता और हरियाणा में जो जिम्मेदारी दी गई। उसे उन्होंने ईमानदारी से निभाया तथा भविष्य में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: शिक्षा मंत्री बोले- गोविंद सिंह डोटासरा बच्चों का सबसे बड़ा दुश्मन

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!