Spotnow news: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के दौरान एक गंभीर विवाद सामने आया। जो रातभर तनाव और संघर्ष का कारण बना। समरावता गांव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद स्थिति बिगड़ गई।
उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारने के बाद नरेश मीणा ने बयान दिया कि- मैंने उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मारा है। और इस बात का अफसोस है, कि मैंने उसे एक ही थप्पड़ मारा दो मारने चाहिए थे। यह एसडीएम लगातार अपनी गुंडागर्दी यहां चल रहा है जिसके चलते उसको थप्पड़ मारा गया है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: बुजुर्ग दंपती से मारपीट कर 77 लाख रुपये के गहने लूटे, 4 आरोपी फरार
वोटिंग के समय के बाद ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टियों को रोकने का प्रयास किया, जिससे तनाव बढ़ गया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर पथराव हुआ, और पुलिस को स्थिति को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
गुस्साए ग्रामीणों ने टोंक एसपी विकास सांगवान की गाड़ी तोड़ दी। रात करीब 9 बजे पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया, लेकिन जैसे ही उनके समर्थकों को इस गिरफ्तारी की सूचना मिली, उन्होंने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मियों को घेर लिया और मीणा को छुड़ाकर ले गए।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: भारतीय पशुपालन निगम में सीधी भर्ती
गुरुवार की सुबह नरेश मीणा समरावता गांव लौटे और पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे गिरफ्तारी देने को तैयार हैं।
पुलिस ने बुधवार रातभर समरावता और आसपास के इलाकों में छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप 60 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इस घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में कई गाड़ियों में आग लगा दी और बच्चों को उठा लिया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024: खींवसर में 71.04% वोटिंग, नरेश मीणा ने जड़ा SDM को थप्पड़
स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि 100 से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर भाग गए। पुलिस अब भी आरोपियों की तलाश में जुटी है और नरेश मीणा की खोज जारी है। हालांकि, नरेश मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वे सुरक्षित हैं, और वे भागने वालो में से नही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सरकारी नौकरी: RRC नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में 1791 पदों पर आवेदन शुरू, जानें सभी डिटेल्स