Spotnow news: नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड स्थित जसनगर में बुधवार की सुबह इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलिकॉप्टर को तकनीकी खामी के कारण एक खेत में उतारना पड़ा।
जिससे आसपास के ग्रामीणों में हलचल मच गई और मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: 17 मिनट में महिला प्रोफेसर के घर 80 लाख की चोरी, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
मेड़ता के डिप्टी एसपी रामकरण सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर जोधपुर से जयपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर को तकनीकी खामी का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उड़ान में रुकावट आई। पायलट ने तुरंत स्थिति का आकलन करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग का निर्णय लिया। इसके बाद हेलिकॉप्टर को जसनगर पुलिस चौकी के पास स्थित एक खेत में सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
घटना के समय सौभाग्यवश पायलट पूरी तरह सुरक्षित रहे। उन्होंने कोई भी गंभीर जोखिम नहीं उठाया और लैंडिंग को सावधानी से अंजाम दिया। घटना के बाद वायुसेना के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं और हेलिकॉप्टर की खामी का पता लगाने तथा उसे ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। खामी दुरुस्त होने के बाद हेलिकॉप्टर फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के 1000 पदों पर भर्ती