Spotnow news: सेनेटरी नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह घटना जयपुर के मनोहरपुरा थाना इलाके में शनिवार को मंगलम इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में दोपहर करीब 12 बजे हुई।
आग फैलने के बाद फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन यह जल्द ही बेकाबू हो गई। इस पर स्थानीय फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद जयपुर सिटी और ग्रामीण क्षेत्रों से कुल सात दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: तेंदुए का हमला: कुत्ते ने बचाई परिवार की जान, वीडियो वायरल
मनोहरपुरा थाना के सीआई राजेन्द्र यादव ने बताया कि फैक्ट्री में अधिकांश कर्मचारी लंच ब्रेक पर गए हुए थे। और यह सूचना मिली है कि इस दौरान कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ। हालांकि आग की तीव्रता को देखते हुए सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर हटा लिया गया और फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ मजदूर जो लंच पर नहीं गए थे भी तुरंत बाहर भागे।
फैक्ट्री के मालिक अशोक चौधरी ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में 45 मजदूर काम करते हैं और आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान अधिक होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: परिवार के लोगों पर गोलीबारी और लाठी-डंडों से हमला, वीडियो वायरल
दमकल विभाग के फायरमैन मुकेश यादव ने बताया कि आग बुझाने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है और आग पर काबू पाने में कम से कम दो घंटे और लग सकते हैं।
घटना के कारण आसमान में धुएं का बड़ा गुबार छा गया, जिससे आसपास के इलाके में घबराहट फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को दूर कर दिया है और बिजली सप्लाई को भी बंद कर दिया गया है। बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। राहत कार्य जारी है और आग को बुझाने के प्रयास तेज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: सीकर: तंत्र विद्या का झांसा देकर सोना और कैश लेकर तांत्रिक फरार
इस वक्त तक आग का 60 प्रतिशत हिस्सा काबू में आ चुका है, लेकिन पूरी तरह से आग पर नियंत्रण पाने के लिए बचाव कार्य जारी है।