Friday, November 15, 2024
HomeदेशSpotnow news: मौलाना तौकीर बोले- सरकार मुसलमानों को मारने वाले को बचाती...

Spotnow news: मौलाना तौकीर बोले- सरकार मुसलमानों को मारने वाले को बचाती है, बच्चियों को मोबाइल मत दो, यह शैतान है

तौकीर रजा बोले- हमारे नवजवान कंट्रोल में हैं, कंट्रोल हटे तो इन्हें रोका नहीं जा सकेगा

Spotnow news: इत्तेहादे ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में रविवार को हुई  कॉन्फ्रेंस में कहा कि- मैं सभी मुसलमानों से कहता हूं। पार्लियामेंट शुरू होने वाला है, 24 तारीख को दिल्ली में प्रोग्राम करेंगे आप सभी वहा आकर अपनी जिम्मेदारी निभाए, इस ताकत से हम अपनी बात मनवा लेंगे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: ओरण बचाओ अभियान में विधायक रविंद्र भाटी बोले- वर्दी पर अडानी का नाम लगा ले, सदन में खाल उतार दूंगा

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि- बेईमान सरकार उन्हें बचाती है। जो लोग मुसलमानों को मरवाते है, मोब लिंचिंग करवाते है। और हमारे रसूल की शान में गुस्ताखी करने वाला वायरल होता है, उनकी गिरफ्तार नही होती है। मेरा विश्वास करो इसी पार्लियामेंट में बदमाशों ने गुस्ताखी की है। उनकी गिरफ्तारी भी इसी पार्लियामेंट में होगी और एक कानून बनया जाएगा कि रहनुमा के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई जा सकती। बस तुम्हें दिल्ली तक आना है।

मौलाना ने कहा- कानून के दायरे में रहकर, 24 तारीख को हम हम तिरंगा लेकर आएंगे। हमारी मांगे नहीं मानी तो 15 दिन के बाद फिर आएंगे। किसी के बाप में इतनी हिम्मत नही कि हरी संपति पर कब्ज़ा करे। हमारी तादाद छुपा रहे हो, जिस दिन हम सड़कों पर आ गए, तुम्हारी रूह कांप जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: राजेंद्र गुढ़ा बोले- कांग्रेस ने 60 साल में मुसलमानों के रास्ते बंद करने का काम किया

हमारे साथ जो बेईमानियां हो रही थी, उसका फैसला आपके सामने हैं। अब उत्तर प्रदेश सरकार में बुलडोजर चलेगा तो 25-25 लाख मुआवजा देना होगा। 30 दिन के अंदर नहीं दिया तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक बार ये तो सोच लेता कि आपने ही देश की बिल्डिंग पर बुलडोजर चला रहा है। हमारा दुश्मन तो बाद में है। पहले हमारे देश का दुश्मन है।

हम लोग अपने मजहब और मुल्क के लिए जद्दोजहत करते हैं। हमने अभी हमारे नोजवानों को कंट्रोल में रखा है। लेकिन जब ये सब कंट्रोल से बाहर होंगे, इनको रोक नही पाओगे।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- जो देवी-देवताओं का अपमान करता है, उसे भारत से निकाल देना चाहिए

उन्होंने कहा- मेरी बाते तुम लोगों ने सुनी नहीं थी। मैंने कहा था अपनी मासूम बच्चियों को मोबाइल मत दो। यह ऐसा शैतान है। जो कानों से घुसता है, और दिल तक पहुँच जाता है। मोबाइल बच्चियों के पास तो है लेकिन उनको हद पता नही है।

इंटरनेशनल कोर्ट में होता फैसला

जब हमने इंटरनेशनल कोर्ट जाने का ऐलान किया। तो कुछ लोगों को डर था कि इससे उनके फैसलों की पोल खुल जाएगी और मुल्क की बदनामी होगी। हम अपने मुल्क से मोहब्बत करते हैं। अभी भी मुल्क की बदनामी नहीं चाहते।

वे यह भूल गए कि उनके फैसलों के कारण मुल्क की इमारतों और लोगों को नुकसान हो रहा है। हम मजबूर होकर कोर्ट ऑफ जस्टिस गए, ताकि इन गलत फैसलों पर चर्चा हो सके और सुप्रीम कोर्ट को यह एहसास हो कि उनके फैसलों का नतीजा मुल्क के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: हाथ पैर बांधकर नाबालिग लड़कियों के साथ किया गैंगरेप

सैयद सरवर चिश्ती बोले- क्या मोदी हेट स्पीच नही देता

अजमेर में अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा- न तो हम बटेंगे न ही कटेंगे। एक आदमी 20 जने मरोगे तो शायद हीओ जाए, बाकी तो नहीं। 65 साल का हो गया अब उम्र साथ नही देती अगर देती तो फिर तकरीर थोड़ी न करता। एटीएस इन्वेस्टिगेशन और मीडिया ट्रायल में कहा कि मै हेट स्पीच देता हूं, उनको मोदी की हेट स्पीच नही दिखती, उनकी कोई हेट स्पीच नहीं। हमारा कोई शायर कुछ कह दे तो जेल में बिठा देते हो।

यह भी पढ़ें:-Spotnow news: नाबालिग से छेड़छाड़ मामला: सुप्रीम कोर्ट जज बोले- कानून अपराधियों को बख्शता नहीं है

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!