Spotnow news: राजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया में कुछ विवाद सामने आए हैं। जहां देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में समरावता गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी ने उपखंड अधिकारी को थप्पड़ मार दिया है।
इस उपचुनाव में सबसे चर्चित सीट खींवसर है। जहां 71.04 मतदान हुए है। इस सीट पर सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल, भाजपा के रेवंतराम डांगा और कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी के बीच प्रतिष्ठा और वर्चस्व की टक्कर है।
यह भी पढ़ें:-Spotnow news: चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा को किया निलंबित
निर्दलीय प्रत्याशी ने उपखंड अधिकारी को जड़ा थप्पड़
इस दौरान एक घटना ने चुनावी माहौल को गरम कर दिया जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता मतदान केंद्र पर उपखंड अधिकारी अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनकी चुनावी मशीन (ईवीएम) में उनके चुनाव चिन्ह को हल्का कर दिया गया है।
जिससे उनके समर्थकों को मतदान में परेशानी हो रही थी। वे जबरन केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसे रोकने की कोशिश करते हुए पुलिस और प्रशासन के साथ उनकी हाथापाई हो गई।
समरावता में मतदान का बहिष्कार
देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के बीसलपुर और समरावता गांवों में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। इस कारण इन गांवों में मतदान प्रतिशत पर असर पड़ा। वही, खींवसर के कुचेरा गांव में मतदान के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति कालूलाल घांची (68) को अचानक हार्टअटैक आ गया। लेकिन बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी अर्जुनलाल ने तत्परता दिखाते हुए सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई।
झुंझुनूं में फर्जी वोटिंग पर बवाल
झुंझुनूं जिले के कलां गांव में भी चुनावी विवाद थमा नहीं। वहां फर्जी वोटिंग के आरोप में मारपीट की घटना सामने आई। निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के एजेंट ने दूसरे प्रत्याशी के एजेंट द्वारा लगाए गए फर्जी वोटर को रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में तीव्र विवाद हुआ। हालांकि, पोलिंग पार्टी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
इन घटनाओं के बावजूद उपचुनाव के दौरान 7 सीटों पर अब तक कुल 39.25 मतदान हो चुका है। राजस्थान में इन उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। जो सरकार और विपक्ष के सियासी नरेटिव को आकार देंगे।
7 सीटों पर अब तक के मतदान प्रतिशत
रामगढ़- 71.45%
चौरासी- 68.55%
देवली-उनियारा- 60.61%
झुंझुनूं- 61.80%
सलूंबर- 64.19%
दौसा- 55.63%
खींवसर- 71.04%